scorecardresearch
 

17 साल बाद फिर पर्दे पर लौट रही है माधुरी और अनिल कपूर की जोड़ी

80 और 90 के दशक में परदे पर हिट रही एक जोड़ी फिर वापसी कर रही है. इस जोड़ी ने कई सालों तक परदे पर राज किया है.

Advertisement
X
माधुरी दीक्ष‍ित और अनिल कपूर
माधुरी दीक्ष‍ित और अनिल कपूर

Advertisement

बॉलीवुड फिल्मों में 80 और 90 के दशक में माधुरी दीक्ष‍ित और अनिल कपूर की जोड़ी बेहद हिट रही थी. दोनों पुकार, परिंदा, राम लखन, बेटा, जमाई राजा, तेजाब सहित कई फिल्मों में नजर आए. अब ये जोड़ी फिर करीब 17 साल बाद परदे पर वापसी कर रही है. एक बार फिर इन्हें साथ परदे पर देखने वालों की यादें ताजा होने वाली हैं.

...जब एक पढ़ाकू लड़की बनी लाखों दिलों की धड़कन

अनिल कपूर और माधुरी दीक्ष‍ित को साथ लाने की कोशिश की है निेर्देशक इंद्र कुमार ने. वे अपनी फिल्म टोटल धमाल बनाने जा रहे हैं. इसकी घोषणा खुद इंद्र कुमार ने की. ये धमाल सीरीज की तीसरी फिल्म है. इंद्र कुमार ने कहा, इस फिल्म की शूटिंग अगले साल से मुंबई में शुरू होगी. रिलीज डेट का फैसला स्टूडियो करेगा, लेकिन यदि अगले साल दीपावली पर ये फिल्म रिलीज हो जाए तो ज्यादा बेहतर रहेगा.

Advertisement

आगे इंद्र कुमार ने कहा, 'ये पूरी तरह से एक कॉमेडी फिल्म है, इसलिए आप इसमें धक-धक की उम्मीद न करें, लेकिन मैं आश्वस्त करता हूं कि इस फिल्म में दूसरी फिल्मों की तरह धमाल जरूर होगा. मेरे लिए उन दोनों के साथ काम करना किसी सपने जैसा है.' हालांकि, इंद्र कुमार का ये कहना दर्शकों के लिए निराश करने वाले हो सकता है कि इस फिल्म में माधुरी और अनिल का कोई रोमांटिक सीन नहीं होगा.

आजतक सर्वे: माधुरी की मुस्कुराहट पर आज भी धड़कता है लोगों का दिल

बता दें कि माधुरी और अनिल के अलावा इस फिल्म में अजय देवगन, रितेश देशमुख, अरशद वारसी और जावेद जाफरी भी नजर आएंगे. बता दें कि इस फिल्म के पिछले दोनों पार्ट बेहद सफल रहे हैं. इंद्र कुमार लंबे समय से इसका तीसरा पार्ट बनाने की कोश‍िश कर रहे हैं. अब उन्हें सफलता मिलती नजर आ रही है.

Advertisement
Advertisement