scorecardresearch
 

माधुरी दीक्षित ने बेटे के जन्मदिन पर इस नन्हें मेहमान को लिया गोद

माधुरी दीक्षित अपने एक नेक काम की वजह से चर्चा में हैं. माधुरी दीक्षित और उनके पति श्रीराम नेने ने एक बेसहारा पेट डॉग को गोद लिया है. पेट संग तस्वीरें एक्ट्रेस ने इंस्टा पर शेयर की हैं.

Advertisement
X
माधुरी दीक्षित (इंस्टाग्राम)
माधुरी दीक्षित (इंस्टाग्राम)

Advertisement

एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित की अपकमिंग फिल्म कलंक अगले महीने रिलीज होगी. फिल्म को छोड़ एक्ट्रेस अपने एक नेक काम की वजह से सुर्खियों में हैं. दरअसल, माधुरी दीक्षित और उनके पति श्रीराम नेने ने पीपुल फॉर एथिकल ट्रीटमेंट्स ऑफ इंडिया (पेटा) इंडिया द्वारा बचाए गए एक पेट को गोद लिया है. पेट डॉग को बेसहारा छोड़ दिया गया था.

माधुरी दीक्षित ने 17 मार्च को अपने बेटे अरिन के जन्मदिन पर इस पेट डॉग को गोद लिया है. माधुरी दीक्षित ने इंस्टाग्राम पर पेट डॉग संग कई फोटो शेयर की हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए माधुरी ने कैप्शन में लिखा- ''हमारे चेहरे की मुस्कान बताती है कि कैसे इस छोटे पेट ने हमारा दिल जीत लिया है. कारमेलो नेने (Carmelo Nene) परिवार में आपका स्वागत है. मैं सभी पशु प्रेमियों से अनुरोध करती हूं कि वे पेट्स को गोद लें और देखें कैसे उनकी जिंदगी प्रेम से भर उठेगी.''

Advertisement

View this post on Instagram

The smiles on our faces show how this little pup stole our hearts! Welcome to the family Carmelo Nene 🐾♥ I urge all animal lovers to adopt pets & see how they fill your life with joy. @petaindia

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene) on

एक इंटरव्यू में पेट को गोद लेने पर माधुरी ने कहा, "किसी डॉगी या बिल्ली को छोड़ना सबसे क्रूर बात है. मैं खुश हूं कि हम इस लिटिल पेट को नया जीवन दे सकेंगे." मालूम हो ये पहली बार नहीं है जब माधुरी और उनके परिवार ने किसी डॉगी को गोद लिया हो. माधुरी ने काफी समय पहले रिया नाम का एक डॉग गोद लिया था, जिसकी मौत हो चुकी है.

View this post on Instagram

Felt blessed playing a character so mysterious and enchanting. Catch #BahaarBegum in #Kalank on 17th April. @duttsanjay @adityaroykapur @varundvn @aliaabhatt @aslisona @abhivarman @ipritamofficial @karanjohar #SajidNadiadwala @apoorva1972 @foxstarhindi @dharmamovies @nadiadwalagrandson

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene) on

एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी पिछली रिलीज टोटल धमाल थी. मूवी में वे लंबे अरसे बाद अनिल कपूर संग नजर आई थीं. अब 17 अप्रैल को माधुरी दीक्षित की फिल्म कलंक रिलीज होगी. कलंक में वे सालों बाद संजय दत्त संग स्क्रीन शेयर करेंगी. मल्टीस्टारर मूवी में माधुरी-संजय के अलावा आलिया भट्ट, वरुण धवन, आदित्य रॉय कपूर और सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement