scorecardresearch
 

गुलाब गैंग में माधुरी और उनकी मम्मी का गाना

गुलाब गैंग में माधुरी दीक्षित कई नए काम कर रही हैं. एक्शन तो वे लाजवाब कर ही रही हैं. वे इस फिल्म में पहली बार गाना गाने भी जा रही हैं. यही नहीं, इस गाने में उनकी मम्मी स्नेहलता दीक्षित भी उनका साथ दे रही हैं.

Advertisement
X
मां स्‍नेहलता दीक्षित के साथ गाना रिकॉर्ड करतीं माधुरी दीक्षित
मां स्‍नेहलता दीक्षित के साथ गाना रिकॉर्ड करतीं माधुरी दीक्षित

गुलाब गैंग में माधुरी दीक्षित कई नए काम कर रही हैं. एक्शन तो वे लाजवाब कर ही रही हैं. वे इस फिल्म में पहली बार गाना गाने भी जा रही हैं. यही नहीं, इस गाने में उनकी मम्मी स्नेहलता दीक्षित भी उनका साथ दे रही हैं.

Advertisement

माधुरी दीक्षित की मम्मी स्नेहलता ट्रेंड क्लासिकल सिंगर है और उन्होंने भी इस गाने में एक लाइन गुनगुनाई है. यह कजरी (लोक गीत) है, जिसके शब्द कुछ इस तरह हैं ‘रंगी साड़ी गुलाबी चुनरिया.’ गाने की शुरुआत माधुरी की मम्मी की लाइनों से होती है, उसके बाद गाना माधुरी दीक्षित गाती हैं. फिल्म का संगीत फिल्म के डायरेक्टर सौमिक सेन ने ही दिया है.

 गुलाब गैंग 7 मार्च को रिलीज हो रही है और फिल्म में पहली बार जूही चावला और माधुरी दीक्षित एक साथ नजर आएंगी.

Advertisement
Advertisement