scorecardresearch
 

डांस दीवाने के सेट पर माधुरी-ऋतिक रीक्रिएट करेंगे शाहरुख खान का ये सॉन्ग

ऋतिक रोशन डांस दीवाने के सेट पर माधुरी दीक्षित संग शाहरुख खान की फिल्म कोयला के आइकॉनिक सॉन्ग 'घुंगटे में चंदा' को रीक्रिएट करते हुए दिखाई देंगे.

Advertisement
X
माधुरी दीक्षित और ऋतिक रोशन
माधुरी दीक्षित और ऋतिक रोशन

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की मचअवेटेड फिल्म सुपर 30 जल्द ही रिलीज होने जा रही है. फिल्म रिलीज से पहले ऋतिक रोशन अपनी फिल्म को प्रमोट करने की तैयारी में जुट गए हैं. ऋतिक रोशन सबसे पहले कलर्स के डांस रियलिटी शो डांस दीवाने में अपनी फिल्म का प्रमोशन करते हुए नजर आएंगे.

रिपोर्ट्स की मानें तो ऋतिक रोशन डांस दीवाने के सेट पर माधुरी दीक्षित संग शाहरुख खान की फिल्म कोयला के आइकॉनिक सॉन्ग 'घुंगटे में चंदा' को रीक्रिएट करते हुए दिखाई देंगे. बॉलीवुड के दो सुपर डांसर माधुरी दीक्षित और ऋतिक रोशन को एक साथ डांस करते हुए देखना दर्शकों के लिए भी काफी दिलचस्प होगा. इसके आलावा शो के कंटेस्टेंट भी ऋतिक रोशन को एक हाथ से पुश-अप करने के लिए चैलेंज करेंगे.

View this post on Instagram

Advertisement

Follow Now - @dance.deewane2 👈 . #dancedeewane #dancedeewane2 #dancedeewanedhamaka #madhuridixit #choreography #raghavjuyal #danceindia #raghav #remo #salmankhan #dd2challenge #shaktimohan #dancechallenge #bollywooddance #hiphop #indiandance #dance #birradhasherpa #sushantkhatri #piyushbhagat #dancer #dancehall #fanlove #breakdance #dancers #dancefloor #dancelife #india #dharmeshsir #danceparty

A post shared by 🔵 DANCE DEEWANE 2 OFFICIAL (@dance.deewane2) on

बता दें कि शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित स्टारर फिल्म कोयला को ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन ने ही डायरेक्ट किया था.अपने पिता की आइकॉनिक फिल्म के आइकॉनिक गाने पर ऋतिक रोशन थिरकते हुए देखने के लिए ऑडियंस में भी काफी उत्साह है. 

वहीं, डांस दीवाने सीजन 2 को माधुरी दीक्षित के साथ धड़क फेम डायरेक्टर शशांक खेतान और कोरियोग्राफर तुषार कालिया भी जज कर रहे हैं. वहीं, पहले सीजन की तरह इस सीजन को भी टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी होस्ट कर रहे हैं. शो में अर्जुन और सभी जजों के बीच खास बॉन्डिंग देखते ही बनती है.

Advertisement
Advertisement