माधुरी दीक्षित नेने ने मंगलवार को अपना 51वां जन्मदिन मनाया. इस दौरान करण जौहर ने उन्हें मिलकर बधाई दी. इस मौके का एक बुमेरंग वीडियो बनाकर माधुरी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
माधुरी ने इंस्टाग्राम पर लिखा है, कुछ लोग अपनी साधारण उपस्थिति से किसी पल को बेहद खास बना देते हैं. करण के साथ बर्थडे. बता दें कि माधुरी दीक्षित करण जौहर की ही फिल्म से मराठी सिनेमा में बतौर एक्ट्रेस डेब्यू कर रही हैं. माधुरी मराठी फिल्म बकेट लिस्ट में नजर आएंगीं. ये फिल्म 25 मई को रिलीज होगी.
रियलिटी शो में माधुरी को मिला सरप्राइज, सेट पर सेलिब्रेट हुआ बर्थडे
हाल ही में माधुरी बकेट लिस्ट के प्रमोशन के लिए वे टीवी शो डांस इंडिया डांस- लिटिल मास्टर्स के सेट पर पहुंचीं. उनके साथ एक्ट्रेस रेणुका शहाणे भी मौजूद थीं. इस दौरान शो में माधुरी को एक खूबसूरत सरप्राइज दिया गया. दरअसल, सेट पर एक्ट्रेस का बर्थडे सेलिब्रेट किया गया. इस सेलिब्रेशन की तस्वीरें सामने आई हैं.
माधुरी ने DID के सेट पर कंटेस्टेंट और जजों के साथ बर्थडे मनाया. उन्होंने केक कट किया. रियलिटी शो के सेट पर ऐसा खास सरप्राइज पाकर वे काफी खुश नजर आईं.