दिग्गज बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित शुक्रवार 15 मई को अपना 53वां जन्मदिन मना रही हैं. दुनिया भर के फैन्स और सेलेब्रिटीज ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिए जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. कोरोना के कहर के चलते पूरी दुनिया लॉकडाउन में हैं और ऐसे में माधुरी दीक्षित को भी अपना ये बर्थडे लॉकडाउन में ही मनाना पड़ेगा. इस खास मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस रेणुका सहाणे ने माधुरी दीक्षित को सोशल मीडिया पर बधाई दी है.
रेणुका ने माधुरी दीक्षित के साथ हम आपके हैं कौन फिल्म में काम किया था. दोनों इसके बाद फिल्म बकेट लिस्ट में नजर आईं. उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग के दौरान की ही एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है. तस्वीर में रेणुका पिंक कलर की साड़ी पहने खड़ी नजर आ रही हैं और उनके साथ में माधुरी दीक्षित डिजाइनर ब्लैक कलर की साड़ी पहने हुए खड़ी हैं. रेणुका ने तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, "खूबसूरती और शालीनता की सटीक मिसाल के साथ. @madhuridixitnene #BucketListpromotion"
View this post on Instagram
And with the epitome of gorgeousness and grace @madhuridixitnene 😍😍😍 #BucketListpromotion 💃💃💃
बता दें कि लॉकडाउन के दौरान माधुरी दीक्षित अपने परिवार के साथ वक्त बिता रही हैं और डांस के शौक को फॉलो कर रही हैं. पिछले दिनों उन्होंने अपने बेटे के साथ डांस प्रैक्टिस करते हुए और उसे घुंघरू पहना कर नचाते हुए वीडियो शेयर किए थे.
हरियाणवी Song ने तोड़ा सपना चौधरी के सबसे हिट गाने का रिकॉर्ड
लॉकडाउन: बीमार मां से मिलने मुंबई से गुजरात पहुंचा एक्टर, घर पर क्वारनटीन
लॉकडाउन में ऐसे बीत रहा वक्त
माधुरी ने लॉकडाउन में अपने परिवार के साथ साइकिल चलाई है और कुकीज बनाए हैं. वह भी बाकियों की तरह लॉकडाउन में अपनी पुरानी यादें ताजा कर रही हैं और सोशल मीडिया के जरिए फैन्स से जुड़ कर अपना वक्त बिता रही हैं.