scorecardresearch
 

बाल मजदूरी के खिलाफ माधुरी ने उठाई आवाज, कहा- उनकी मदद हमारी जिम्मेदारी

बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित वर्ल्ड डे अगेंस्ट चाइल्ड लेबर के मौके पर बाल मजदूरी के खिलाफ अपनी आवाज उठाती नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
माधुरी दीक्षित
माधुरी दीक्षित

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित इन दिनों कला के माध्यम से कोरोना वायरस की वजह से प्रभावित लोगों की मदद कर रही हैं. इससे पहले भी उन्होंने जरूरतमंदों की मदद के लिए अपने बेटे के साथ सिंगिंग परफॉर्मेंस दी थी और फंड जुटाए थे. अब वे वर्ल्ड डे अगेंस्ट चाइल्ड लेबर के मौके पर बाल मजदूरी के खिलाफ अपनी आवाज उठाती नजर आ रही हैं. इसके अलावा वे We 2020 नाम की एक ऑर्गेनाइजेशन का भी समर्थन कर रही हैं जो कल्चरल परफॉर्मेंस के जरिए मुंबई स्लम्स में रहने वाले जरूरतमंद बच्चों के लिए फंड जुटा रहा है.

माधुरी दीक्षित ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. इसमें वे कह रही हैं कि- कल मैं अपने घर में वी कंसर्ट, 2020 का आनंद लूंगी. यहां पर देश और दुनियाभर के यूथ द्वारा सिंगिंग डांसिंग की खूबसूरत परफॉर्मेंस होगी. इसका मकसद होगा मुंबई के स्लम्स में रह रहे बच्चों और उनके परिवार की मदद करने का ताकि उन्हें एक सुरक्षित और मजबूत भविष्य मिल सके.

Advertisement

View this post on Instagram

Sit back and enjoy the music! Watch #WE2020 with @salaambbayorg tomorrow at 7pm. @we.makeitcount

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene) on

इसके अलावा उन्होंने ट्विटर पर भी बाल मजदूरी के खिलाफ आवाज उठाई है और लिखा है कि- बाल मजदूरी को ना कहें. बच्चों की सही जगह पाठशाला और उनका अपना घर होता है. वो हमारा भविष्य हैं. ये हमारी जिम्मेदारी है कि हम उन्हें सपोर्ट दें ताकि वे सक्ष्म हो सकें. चलिए हम बच्चों की मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाएं. हमारे एक छोटे से प्रयास से उनके जीवन में बड़ा सकारात्मक बदलाव आ सकता है.

टीवी एक्टर ऋत्व‍िक धनजानी ने शेयर की शर्टलेस फोटो, सेलेब्स ने किया ये कमेंट

अंकिता का वर्कआउट वीडियो देखकर बोलीं आरती सिंह, मैंने कुछ नहीं सीखा

सिंगिंग की दुनिया में रखा कदम

वर्क फ्रंट की बात करें तो माधुरी दीक्षित ने सिंगिंग में भी अपना डेब्यू कर दिया है. कुछ समय पहले ही उनका सिंगल एल्बम कैंडल रिलीज हुआ है. अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो लॉकडाउन खत्म होने के बाद वे डांसिंग शो डांस दीवाने का हिस्सा होंगी. इस शो में वे जज का रोल प्ले करती नजर आएंगी.

Advertisement
Advertisement