बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित इन दिनों कला के माध्यम से कोरोना वायरस की वजह से प्रभावित लोगों की मदद कर रही हैं. इससे पहले भी उन्होंने जरूरतमंदों की मदद के लिए अपने बेटे के साथ सिंगिंग परफॉर्मेंस दी थी और फंड जुटाए थे. अब वे वर्ल्ड डे अगेंस्ट चाइल्ड लेबर के मौके पर बाल मजदूरी के खिलाफ अपनी आवाज उठाती नजर आ रही हैं. इसके अलावा वे We 2020 नाम की एक ऑर्गेनाइजेशन का भी समर्थन कर रही हैं जो कल्चरल परफॉर्मेंस के जरिए मुंबई स्लम्स में रहने वाले जरूरतमंद बच्चों के लिए फंड जुटा रहा है.
माधुरी दीक्षित ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. इसमें वे कह रही हैं कि- कल मैं अपने घर में वी कंसर्ट, 2020 का आनंद लूंगी. यहां पर देश और दुनियाभर के यूथ द्वारा सिंगिंग डांसिंग की खूबसूरत परफॉर्मेंस होगी. इसका मकसद होगा मुंबई के स्लम्स में रह रहे बच्चों और उनके परिवार की मदद करने का ताकि उन्हें एक सुरक्षित और मजबूत भविष्य मिल सके.
View this post on Instagram
Sit back and enjoy the music! Watch #WE2020 with @salaambbayorg tomorrow at 7pm. @we.makeitcount
इसके अलावा उन्होंने ट्विटर पर भी बाल मजदूरी के खिलाफ आवाज उठाई है और लिखा है कि- बाल मजदूरी को ना कहें. बच्चों की सही जगह पाठशाला और उनका अपना घर होता है. वो हमारा भविष्य हैं. ये हमारी जिम्मेदारी है कि हम उन्हें सपोर्ट दें ताकि वे सक्ष्म हो सकें. चलिए हम बच्चों की मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाएं. हमारे एक छोटे से प्रयास से उनके जीवन में बड़ा सकारात्मक बदलाव आ सकता है.
Say NO to child labour. Children belong in schools & loving homes. They are the future & it's our responsibility to safeguard & empower them. Let's lend a helping hand to children in need, our small efforts can make a big difference to their lives 🙏 #WorldDayAgainstChildLabour
— Madhuri Dixit Nene (@MadhuriDixit) June 12, 2020
टीवी एक्टर ऋत्विक धनजानी ने शेयर की शर्टलेस फोटो, सेलेब्स ने किया ये कमेंट
अंकिता का वर्कआउट वीडियो देखकर बोलीं आरती सिंह, मैंने कुछ नहीं सीखा
सिंगिंग की दुनिया में रखा कदम
वर्क फ्रंट की बात करें तो माधुरी दीक्षित ने सिंगिंग में भी अपना डेब्यू कर दिया है. कुछ समय पहले ही उनका सिंगल एल्बम कैंडल रिलीज हुआ है. अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो लॉकडाउन खत्म होने के बाद वे डांसिंग शो डांस दीवाने का हिस्सा होंगी. इस शो में वे जज का रोल प्ले करती नजर आएंगी.