23 मार्च को रिलीज होने जा रही रानी मुखर्जी की कमबैक फिल्म हिचकी की स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया. फिल्म की स्क्रीनिंग पर पहुंचे कई स्टार्स ने सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी. इस स्क्रीनिंग पर माधुरी दीक्षित भी पहुंची थीं और रानी मुखर्जी की इस फिल्म को देखकर उनके आंसू छलक गए.
Hichki Trailer: हिचकियों के बिना भी क्या जिंदगी? पढ़ा रही हैं रानी ये पाठ
हिचकी फिल्म में रानी मुखर्जी टूरेट सिंड्रोम से ग्रसित टीचर का किरदार अदा कर रहीं हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो स्क्रीनिंग पर पहुंची माधुरी दीक्षित के इस फिल्म को देखने के बाद आंखों में आंसू आ गए. माधुरी ने इस फिल्म का रिव्यू इंस्टाग्राम पर दिया. माधुरी ने रानी के साथ एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा, 'हिचकी बेहतरीन कलाकारों के साथ एक शानदार और रोमांचक कहानी है. एक मजबूत कहानी वाली फिल्म. सिद्धार्थ पी मल्होत्रा द्वारा अच्छी तरह से निर्देशित की गई फिल्म और हां रानी द्वारा एक और शानदार प्रदर्शन.'
इस वजह से नहीं है रानी मुखर्जी का सोशल मीडिया पर कोई अकाउंट
माधुरी के साथ रेखा, करण जौहर, सुष्मिता सेन, बोनी कपूर, खुशी कपूर और शिल्पा शेट्टी भी इस फिल्म की स्क्रीनिंग पर नजर आए. कई बॉलीवुड सिलेब्स ने रानी मुखर्जी की इस फिल्म को ट्वीट्स के जरिए एक बेहतरीन फिल्म बताया. करण जौहर ने ट्वीट किया, '#Hichki एक अच्छी और बेहद संवेदनशील फिल्म है.... रानी मुखर्जी इस फिल्म की आत्मा और जिंदगी है! वह बेहद शानदार है. और ये फिल्म आपको उनकी असाधारण प्रतिभा की याद दिलाती है.'
#Hichki is a feel good and extremely sensitive film....adresses a disorder with dignity and strength....#RaniMukerji is the soul and life of this film! She is absolutely brilliant!!!! And reminds you of her exceptional talent again!!!!
— Karan Johar (@karanjohar) March 16, 2018
Watched #Hichki last night and absolutely loved it! The whole team has done an exceptional job especially the kids & #NeerajKabi! And Rani you are my new favourite teacher! Your performance has left me speechless! pic.twitter.com/Xrxlx62rDg
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) March 12, 2018