scorecardresearch
 

लॉकडाउन में भी डांस सीख रहीं माधुरी दीक्षित, वीडियो कॉल पर ले रहीं क्लासेज

माधुरी दीक्ष‍ित ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें वे कथक की प्रैक्ट‍िस करती देखी जा सकती हैं. उनके गुरू तबला बजा रहे हैं और माधुरी उनके ताल से ताल मिलाती नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
माधुरी दीक्ष‍ित
माधुरी दीक्ष‍ित

Advertisement

माधुरी दीक्षित कोरोवायरस की वजह से हुए इस लॉकडाउन का अच्छा इस्तेमाल कर रही हैं. उन्होंने घर बैठे भी अपने डांस रिहर्सल्स जारी रखे हैं. वे घर पर बंद रहने के बावजूद अपने गुरू से डांस क्लासेज ले रही हैं. चौंकिए नहीं. वे अपने घर पर ही हैं और उनके गुरू अपने घर पर. लेकिन माधुरी वीडियो कॉल के जरिए अपने गुरू से डांस की विद्या सीख रही हैं.

माधुरी दीक्ष‍ित ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें वे कथक की प्रैक्ट‍िस करती देखी जा सकती हैं. वे वीडियो कॉल में अपने गुरू से पहले बात करती हैं और फिर शुरू होता है उनका रियाज. उनके गुरू तबला बजा रहे हैं और माधुरी उनके ताल से ताल मिलाती नजर आ रही हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर कर लिखा- 'इस अनमोल समय को बर्बाद ना करें बल्क‍ि इसका पूरा इस्तेमाल करें...आप जिस चीज को चाहते हैं उसे करने से आपको कोई नहीं रोक सकता.' माधुरी ने बात तो सही कही है. एक्ट‍िंग के अलावा डांस में भी वे पारंगत हैं. माधुरी के अलावा टीवी एक्ट्रेस प्राची शाह ने भी अपने डांस रियाज का वीडियो शेयर किया है.

Advertisement

View this post on Instagram

Let's not waste this precious time but utilise it to its full capacity... nothing can stop you from doing what you really love❤️

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene) on

द बर्निंग ट्रेन के रीमेक में ऋतिक रोशन होंगे लीड हीरो? लॉकडाउन खत्म होने का इंतजार

बीते दिनों माधुरी ने लोगों को फ्री डांस ट्रेनिंग देने का ऐलान किया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी थी. एक्ट्रेस ने बताया था कि 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक दो डांस लेशन DanceWithMadhuri.com पर फ्री में उपलब्ध होंगे.

View this post on Instagram

The lines of your palm alone, do not decide who you are, or what you can become. Your mind is self illuminating. Light it up with the brilliance of your dreams ... and watch it take flight like a bird ... that easily reaches for the sky. Be. Believe. Become. 😇 तळहाताच्या रेषांनी सहज सुखा का भोगी कुणी स्वयंप्रकाशी तू तारा चैतन्याचा गाभारा भर पंखातून स्वप्न उद्याचे झेप घे रे पाखरा उजळून घेई साधका मन मंदिरा... तेजाने उजळून घेई साधका मन मंदिरा... Beautifully sung & composed by the legendary @shankar.mahadevan Ji 🙏 Music - #shankarehsaanloy Lyrics - mandar cholkar What a brilliant musical film #katyarkaljatghusali #marathi @subodhbhave 👌👏🏼🤗 Thank you my dearest talented @deepalivichare for choreographing this for me 😘🤗 #manmandira #marathisong #blessed #kathakdancer #actor #pracheeshahpaandya #stayhome #staysafe #pray

Advertisement

A post shared by Prachee Shah (@prachee_shah_paandya) on

नेटफ्लिक्स ने बढ़ाया मदद का हाथ, जरूरतमंदों के लिए दिए 7.5 करोड़ रुपये

डांस वर्कआउट का बेहतर तरीका- माधुरी दीक्ष‍ित

इसके अलावा माधुरी ने कहा- 'डांस वर्कआउट के लिए सबसे बेहतर तरीका है. इसलिए ये आपके लिए डबल फायदेमंद है, पहला डांस सीखो दूसरा फिट रहो. देश में जैसा माहौल है उसमें घर पर रहना बहुत जरूरी है. हम जो बेस्ट हो सकता है वो लोगों के लिए करने की कोशिश कर रहे. इसलिए मौके का फायदा उठाइए. डांस करिए, फिट रहिए, घर पर रहिए.'

Advertisement
Advertisement