बॉलीवुड के बाद अब माधुरी दीक्षित नैने मराठी सिनेमा में दस्तक दे रही है. वे करण जौहर के बैनर वाली फिल्म बकेट लिस्ट में नजर आएंगी. इसका पोस्टर लॉन्च किया गया है. माधुरी पोस्टर में मराठी अंदाज में खूबसूरत नजर आ रही हैं. ये फिल्म 25 मई को रिलीज होगी.
इस फिल्म का निर्माण तेजस देओस्कर कर रहे हैं और साथ ही डार्क हॉर्स सिनेमाज, डर मोशन पिक्चर्स और ब्लू मुस्तांग क्रिएशन्स मिलकर इसे प्रोड्यूस कर रही है.
माझी बकेट लिस्ट रेडी आहे. 4th May ला कळणार अजुन काही नव्या गोष्टी, जेव्हा ट्रेलर येणार. #BucketListTraileronMay4
Directed by @tejasdeoskar
Produced by @Darkhorsecine @DARPictures @bluemustangcs @DharmaMovies @apoorvamehta18 @bucketlistfilm @AAFilmsIndia pic.twitter.com/mI5Ev4hMDo
— Madhuri Madhura Sane (@MadhuriDixit) May 2, 2018
Excited for my first Marathi film @karanjohar
@DharmaMovies @apoorvamehta18 @AAFilmsIndia @bucketlistfilm produced by @Darkhorsecine @DARPictures @bluemustangcs & directed by @tejasdeoskar #bucketlist #bucketlistonmay25 pic.twitter.com/qXirGQDkEw
— Madhuri Madhura Sane (@MadhuriDixit) April 3, 2018
जैकलीन के 'एक दो तीन' पर सरोज खान ने तोड़ी चुप्पी, कहा....
माधुरी ने ट्विटर पर ये पोस्टर शेयर किया है. एक महीने पहले माधुरी ने फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया था. माधुरी ने लिखा था, “अपनी पहली मराठी फिल्म के लिए बेहद उत्साहित हूं.” फिल्म के इस पोस्टर में माधुरी बाइक चलाती हुईं नजर आ रही थी. अब इसका पोस्टर जारी किया गया है.
श्रीदेवी का रोल करेंगी माधुरी दीक्षित, जाह्नवी ने कहा- शुक्रिया
डीएनए की एक रिपोर्ट में बताया गया कि ये एक आम इंसान के जीवन की कहानी है जिसके कुछ सपने अधूरे हैं. फिल्म में माधुरी मधुरा साने नामकी एक हाउसवाइफ का किरदार निभा रही हैं जो अपने जीवन के बकेट लिस्ट में मौजूद हर काम को पूरा करना चाहती है.ये फिल्म करण जौहर के जन्मदिन के दिन 25 मई को रिलीज होगी.