scorecardresearch
 

'बकेट लिस्ट' से माधुरी का मराठी फिल्मों में डेब्यू, पोस्टर आउट

माधुरी दीक्ष‍ित जिस फिल्म से मराठी सिनेमा में डेब्यू कर रही हैं, उसका फर्स्ट लुक आ चुका है.

Advertisement
X
बकेट लिस्ट
बकेट लिस्ट

Advertisement

बॉलीवुड के बाद अब माधुरी दीक्ष‍ित नैने मराठी सिनेमा में दस्तक दे रही है. वे करण जौहर के बैनर वाली फिल्म बकेट लिस्ट में नजर आएंगी. इसका पोस्टर लॉन्च किया गया है. माधुरी पोस्टर में मराठी अंदाज में खूबसूरत नजर आ रही हैं. ये फिल्म 25 मई को रिलीज होगी.

इस फिल्म का निर्माण तेजस देओस्कर कर रहे हैं और साथ ही डार्क हॉर्स सिनेमाज, डर मोशन पिक्चर्स और ब्लू मुस्तांग क्रिएशन्स मिलकर इसे प्रोड्यूस कर रही है.

जैकलीन के 'एक दो तीन' पर सरोज खान ने तोड़ी चुप्पी, कहा....

माधुरी ने ट्विटर पर ये पोस्टर शेयर किया है. एक महीने पहले माधुरी ने फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया था. माधुरी ने लिखा था, “अपनी पहली मराठी फिल्म के लिए बेहद उत्साहित हूं.” फिल्म के इस पोस्टर में माधुरी बाइक चलाती हुईं नजर आ रही थी. अब इसका पोस्टर जारी किया गया है.

Advertisement

श्रीदेवी का रोल करेंगी माधुरी दीक्षित, जाह्नवी ने कहा- शुक्रिया

डीएनए की एक रिपोर्ट में बताया गया कि ये एक आम इंसान के जीवन की कहानी है जिसके कुछ सपने अधूरे हैं. फिल्म में माधुरी मधुरा साने नामकी एक हाउसवाइफ का किरदार निभा रही हैं जो अपने जीवन के बकेट लिस्ट में मौजूद हर काम को पूरा करना चाहती है.ये फिल्म करण जौहर के जन्मदिन के दिन 25 मई को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement