scorecardresearch
 

विद्या की तरह स्ट्रांग रोल चाहती थीं माधुरी

माधुरी दीक्षित बॉलीवुड में वापसी क्या कर रही हैं, हर ओर उन्हीं के चर्चे हैं. पहले रणबीर कपूर के साथ 'घाघरा' और अब 'डेढ़ इशकिया'.

Advertisement
X
माधुरी दीक्षित
माधुरी दीक्षित

Advertisement

माधुरी दीक्षित बॉलीवुड में वापसी क्या कर रही हैं, हर ओर उन्हीं के चर्चे हैं. पहले रणबीर कपूर के साथ 'घाघरा' और अब 'डेढ़ इशकिया'.

इशकिया के इस सीक्वेल में माधुरी बेगम पारा के रोल में हैं. वे इन दिनों करजात में शूटिंग कर रही हैं और बहुत कम लोग ही इस बात से वाकिफ हैं कि वे फिल्म की स्क्रिप्ट को लेकर बहुत खुश नहीं थीं. इसी वजह से उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक चौबे से स्क्रिप्ट दोबारा लिखवाई.

सूत्रों के मुताबिक, 'माधुरी इस फिल्म का हिस्सा बनना चाहती थीं लेकिन उनकी इच्छा फिल्म में उतना ही स्ट्रांग रोल की थी जितना इशकिया में विद्या बालन का था. इसी वजह से वे स्क्रिप्ट को लेकर संतुष्ट नहीं थीं.

उन्होंने अभिषेक से इस पर दोबारा काम करने के लिए कहा. दूसरी बारी में कहानी उन्हें जम गई और उन्होंने हां कर दी. डेढ़ इशकिया में नसीरूद्दीन शाह, अरशद वारसी और हुमा कुरैशी भी हैं.

Advertisement
Advertisement