इस हफ्ते रिलीज होने वाली 'गुलाब गैंग' की हिरोइन माधुरी दीक्षित के साथ पिछले दिनों भोपाल एयरपोर्ट पर एक अफसर ने बदतमीजी की. माधुरी ने एयरपोर्ट पर तैनात एक अफसर के साथ फोटो खिंचवाने से मना किया तो बॉलीवुड हिरोइन को वीआईपी लाउंज से ही बाहर कर दिया गया. हालांकि, माधुरी ने इस बाबत कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है.
दरअसल, माधुरी दीक्षित 'गुलाब गैंग' के प्रमोशन के लिए हाल ही में भोपाल गईं थी. उनके साथ फिल्म के प्रोड्यूसर अनुभव सिन्हा भी थे. माधुरी और अनुभवन मुंबई लौटने समय कुछ देर भोपाल एयरपोर्ट पर रुके. खबर है कि एयरपोर्ट का एक अफसर इन्हें वीआईपी लाउंज में ले गया. फिर, उसने एक फोटो खिंचवाने की माधुरी से गुजारिश की. लेकिन माधुरी ने मना कर दिया क्योंकि वे काफी थकी हुई थीं.
बताया जा रहा है कि माधुरी के मना करने पर अफसर नाराज हो गया और उसने माधुरी को वीआईपी लाउंज से तुरंत बाहर जाने को कह दिया. रविवार को वड़ोदरा में मौजूद माधुरी से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मैं इस बारे में कुछ नहीं कहना चाहती.'