सरोज खान के नाम माधुरी दीक्षित का इमोशनल नोट, मां की तरह रखा मेरा ख्याल...
माधुरी दीक्षित ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल नोट लिखते हुए बताया कि वे सरोज खान से कितना प्यार करती थीं और उनका कितना आदर भी करती थीं. उन्होंने कहा- मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि मास्टरजी इस दुनिया में नहीं हैं.
माधुरी दीक्षित और सरोज खान की जोड़ी पूरे देश में मशहूर थी. इस गुरु-शिष्य के प्यार के बारे में पूरी फिल्म इंडस्ट्री जानती थी और इन्हें साथ में काम करता देखना बहुत पसंद भी करते थे. अब जब सरोज खान इस दुनिया में नहीं हैं तो माधुरी को उनकी याद आ रही है. रविवार को देशभर में गुरु पूर्णिमा मनाई गई. ऐसे में अपनी मास्टर जी के नाम माधुरी ने एक नोट लिखा है.
माधुरी ने लिखा इमोशनल नोट
माधुरी दीक्षित ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल नोट लिखते हुए बताया कि वे सरोज खान से कितना प्यार करती थीं और उनका कितना आदर भी करती थीं. उन्होंने लिखा- मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि मास्टरजी इस दुनिया में नहीं हैं. उसके जैसे दोस्त और गुरु को खोना दर्द देने वाला है. मेरे लिए अपने दुख को शब्दों में लिख पाना मुश्किल था. मैंने उनकी बेटी से बात की थी जब सरोज जी अस्पताल में थीं और उसने कहा था कि सरोज जी ठीक हो जाएंगी. दो दिन बाद वो दुनिया छोड़ गईं.
उन्होंने आगे लिखा- हमारा गुरु-शिष्य का बॉन्ड, सेट्स पर उनका मेरी मां का तरह मेरा ख्याल रखना मैं सबकुछ मिस करुंगी. आज गुरु पूर्णिमा के मौके पर मैं उन्हें श्रद्धांजलि देने चाहती हूं. कोई भी एक महिला को पर्दे इतनी खूबसूरत, आकर्षक और भावमय नहीं दिखा सकता जैसे वो दिखाती थीं. वो हर चीज को एक कविता की तरह ढाल देती थीं. मैं उनपर फिदा थी. मैंने उन्हें कहा था, 'सरोज जी अगर आप शक्कर होती न तो मैं आपको चाय में डालकर पी जाती.' इस बात पर वो बहुत जोर से ठहाका लगाकर हंसती थीं. मुझे उनकी हंसी याद आएगी.
इसके आगे भी माधुरी दीक्षित ने सरोज खान को याद किया. सरोज खान का निधन शुकवार, 3 जुलाई को मुंबई के अस्पताल में हुआ. वे काफी समय से बीमार चल रही थीं. सरोज के जाने को बॉलीवुड के एक एरा का अंत माना जा रहा है. वे फिल्म इंडस्ट्री की सबसे महान फीमेल कोरियोग्राफर थीं, जिन्होंने अपनी ताल पर हर छोटे-बड़े और नए-पुराने एक्टर्स को नचाया. सरोज के निधन पर सेलेबस ने उन्हें याद किया था.