scorecardresearch
 

करीना कपूर खान के बाद अब माधुरी दीक्षित के चुनाव लड़ने की अफवाह, एक्ट्रेस ने बताया सच

This is how madhuri dixit nene reacted on the news of contesting loksabha elections हाल ही में खबर आई थी कि करीना कपूर खान भोपाल से चुनाव लड़ सकती हैं. करीना के बाद अब 90 के दौर की सुपरस्टार माधुरी दीक्षित के भी चुनाव लड़ने की अफवाह सामने आ रही है.

Advertisement
X
माधुरी दीक्षित
माधुरी दीक्षित

Advertisement

2019 के आमचुनाव नज़दीक हैं. ऐसे में कहा जा रहा है कि कई राजनीतिक पार्टियां फिल्मी सितारों की लोकप्रियता भुनाना चाहती हैं और उन्हें अपनी पार्टी का टिकट देना चाहती हैं. हाल ही में खबर आई थी कि करीना कपूर खान, कांग्रेस के टिकट पर भोपाल से चुनाव लड़ सकती हैं. कांग्रेस के एक स्थानीय पार्षद ने राहुल गांधी को ख़त लिखकर करीना को उम्मीदवार बनाने की मांग की थी.

हालांकि करीना ने अफवाहों को खारिज किया और चुनाव लड़ने की किसी संभावना से इनकार कर दिया. करीना के बाद अब 90 के दौर की सुपरस्टार माधुरी दीक्षित के भी चुनाव लड़ने की अफवाह सामने आ रही है. डीएनए की एक रिपोर्ट के अनुसार, "जब माधुरी से इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने हंसते हुए कहा, पहले आप बताइए कि आपका सोर्स कौन है."

Advertisement

माधुरी ने भले ही चुनाव लड़ने की संभावना से इंकार किया हो, लेकिन उनके दौर के कई समकालीन सितारे इस बार अपनी राजनीतिक पारी शुरू कर सकते हैं. कहा यह भी जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में सनी देओल, अजय देवगन, कपिल देव, अक्षय कुमार सहित कई नामी हस्तियां राजनीति के मैदान में उतर सकती हैं. हालांकि अभी तक न तो पार्टियां और न ही इन लोगों की ओर से ऐसी किसी संभावना की ओर संकेत दिया गया है.

View this post on Instagram

Mantra for 2019 - Smile through the challenges life throws at you and take it all in your stride! 💪🤗❤

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene) on

View this post on Instagram

Family and friendships are two of the greatest facilitators of happiness.💑😊 Grateful that I found both in one person! ♥ #MomentsOfMine

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene) on

View this post on Instagram

Ab dhamaal nahi, double dhamaal nahi, it's time for #TotalDhamaal🔥 Trailer out tomorrow! #Adffilms @indrakumarofficial @foxstarhindi @saregama_official

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene) on

View this post on Instagram

Get ready to ride on a roller-coaster of fun and laughter #TotalDhamaal Trailer out on 21st Jan #Adffilms @indrakumarofficial @foxstarhindi @saregama_official

Advertisement

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene) on

View this post on Instagram

All set for the #TotalDhamaal trailer launch! 🌻🎉Can't wait for you guys to join me on this fun laughter riot! Bas thoda aur intezaar ❤

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene) on

माधुरी फिलहाल अपनी नई फिल्म टोटल धमाल को लेकर चर्चा में हैं. इस मल्टीस्टारर फिल्म में अजय देवगन, माधुरी दीक्षित नेने, अनिल कपूर, अरशद वारसी, जावेद जाफरी, रितेश देशमुख और जॉनी लीवर जैसे कलाकार नज़र आएंगे. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है और अब तक इस ट्रेलर को यूट्यूब पर 1 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

धमाल सीरीज़ की पहली फिल्म 2007 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म को हॉलीवुड फिल्म इट्स ए मैड मैड वर्ल्ड से प्रेरित बताया गया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी. हालांकि 2011 में रिलीज़ हुई फिल्म डबल धमाल ने बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक प्रदर्शन किया था.

धमाल सीरीज़ के फैंस इस बार फिल्म में संजय दत्त को भी मिस कर रहे हैं जो इससे पहले दोनों फिल्मों में नज़र आ चुके हैं. फिल्म टोटल धमाल का निर्देशन इंद्र कुमार ने किया है. ये फिल्म 22 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. 

Advertisement
Advertisement