scorecardresearch
 

सालों बाद ‘लो चली मैं...’ की धुन पर माधुरी-रेणुका का डांस, वीडियो

माधुरी दीक्षित जल्द ‘बकेट लिस्ट’ के मराठी फिल्म में डेब्यू करने जा रही हैं. इस फिल्म में उनके साथ हम आपके हैं कौन की को स्टार रेणुका शहाणे लंबे अरसे बाद साथ नजर आएंगी.

Advertisement
X
रेणुका शहाणे- माधुरी दीक्षि‍त
रेणुका शहाणे- माधुरी दीक्षि‍त

Advertisement

माधुरी दीक्षित जल्द ‘बकेट लिस्ट’ के मराठी फिल्म में डेब्यू करने जा रही हैं. इस फिल्म में उनके साथ हम आपके हैं कौन की को स्टार रेणुका शहाणे लंबे अरसे बाद साथ नजर आएंगी.

इस फिल्म की शूट‍िंग के दौरान रेणुका और माधुरी दीक्ष‍ित ने खूब मस्ती की. शूट‍िंग के दौरान सेट पर हम आपके हैं कौन फिल्म के ह‍िट नंबर लो चली मैं अपने देवर... गाने पर दोनों ने डांस भी किया. इस वीड‍ियो को धर्मा प्रोडक्शन ने ट्व‍िटर पर शेयर किया है.

ये सुपरह‍िट गाना आज भी लोगों के जहन में यादगार है. ये गाना आपको 1994 के उस दौर में ले जाएगा जब ये फिल्म सिल्वर स्क्रीन पर लगी थी और महीनों तक इस फिल्म के शोज हाउसफुल चले थे. अब एक बार फिर माधुरी सिनेमाई पर्दे पर अपना जादू बिखेरने के लिए तैयार है.

Advertisement

फिल्म बकेट लिस्ट की बात करें तो ये फिल्म 25 मई को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में एक बार फिर माधुरी दीक्षित और रेणुका शहाणे साथ काम करती नजर आने वाली है. इस फिल्म के बाद माधुरी करण जौहर की फिल्म ‘कलंक’ में भी अहम किरदार निभा रही है जिसकी शूटिंग शुरू हो गई है और ये फिल्म अगले साल रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement