scorecardresearch
 

जब माधुरी दीक्षित ने किया श्रीदेवी को रिप्लेस, ऐसी थी फीलिंग

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी को इस दुनिया से विदा हुए तकरीबन एक साल हो गया है. हालांकि फैन्स के लिए इस बात को स्वीकार कर पाना आज भी मुश्किल है कि सिनेमा जगत की दिग्गज अदाकारा श्रीदेवी अब इस दुनिया में नहीं रहीं.

Advertisement
X
माधुरी दीक्षित और श्रीदेवी
माधुरी दीक्षित और श्रीदेवी

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी को इस दुनिया से विदा हुए तकरीबन एक साल हो गया है. हालांकि फैन्स के लिए इस बात को स्वीकार कर पाना आज भी मुश्किल है कि सिनेमा जगत की दिग्गज अदाकारा श्रीदेवी अब इस दुनिया में नहीं रहीं. वह अभिषेक वर्मन के निर्देशन में बन रही फिल्म कलंक में काम करने वाली थीं लेकिन उनके इस दुनिया से विदा होने के बाद निर्देशक को उनके रोल के लिए किसी और को कास्ट करना था.

अभिषेक ने बहुत सोच-विचार के बाद इस रोल के लिए माधुरी दीक्षित को कास्ट किया. टोटल धमाल के प्रमोशन के दौरान 51 वर्षीय माधुरी ने बताया कि इस बात को स्वीकार करना कितना मुश्किल था कि श्रीदेवी नहीं रहीं. उन्होंने कहा, "इस बात को स्वीकार करने में बहुत वक्त लगा कि वह नहीं रहीं. यह बहुत शॉकिंग था. मेरा रिएक्शन ऐसा था कि आप चाहते हैं कि मैं यह रोल करूं? क्योंकि वे भी बहुत मजबूर थे. उन्हें काम तो करते रहना था."

Advertisement

उन्होंने कहा, "एक इंसान के दौर पर इसे स्वीकार करना मुश्किल था. एक कलाकार के तौर पर आपको रोल और स्क्रिप्ट पता होता है. ये दोनों पूरी तरह से अलग चीजें हैं. लेकिन सच को स्वीकार करना बहुत मुश्किल था." बता दें कि श्रीदेवी के निधन के बाद उनकी बेटी जाह्नवी कपूर ने माधुरी के साथ अपनी मां की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी. उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, "शुक्रिया मेरी मां का रोल लेने के लिए."

View this post on Instagram

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor) on

उन्होंने लिखा, "अभिषेक वर्मन की अगली फिल्म मेरी मां के दिल के बहुत करीब थी... पापा, खुशी और मैं माधुरी जी के बहुत शुक्रगुजार हैं कि वह इस खूबसूरत फिल्म का हिस्सा बनीं." बता दें कि 24 फरवरी 2018 को श्रीदेवी की बाथटब में डूबने से मौत हो गई थी. वह एक शादी समारोह को अटेंड करने के लिए दुबई गई हुई थीं, जहां यह दुखद घटना हुई.

View this post on Instagram

Abhishek Varman’s next film was very close to mom’s heart ...Dad, Khushi and I are thankful to Madhuriji for now being a part of this beautiful film...

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor) on

Advertisement

View this post on Instagram

#Dhadak #धड़क

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor) on

Advertisement
Advertisement