इन दिनों टीवी के डांस रियलिटी शो डांस दीवाने को जज कर रहीं माधुरी दीक्षित नेने ने इस शो पर पर्सनल लाइफ से जुड़ा अपना एक दर्द बयां किया है.
किसने कहा था- जो संजू कैंसर की शिकार बीवी का नहीं हुआ, वो माधुरी का क्या होगा
माधुरी का कहना है कि कभी-कभी उनके दोनों बेटे भी उन्हें अहमियत नहीं देते हैं. एक बयान के मुताबिक, 'डांस दीवाने' शो के कंटेस्टेंट में से एक किशन ने अपनी परफॉर्मेंस अपनी मां को समर्पित करते हुए लोगों की आंखों में आंसू ला दिए. तभी इस प्रस्तुति के बाद किशन ने कहा, 'मुझे अपनी मां के फोन को नजरअंदाज करने और उनको अहमियत नहीं देने का पछतावा है.'
सीधी बात में बोलीं माधुरी दीक्षित- मेरे बच्चे मेरी फिल्में नहीं देखते, न ही फैन हैं
माधुरी ने अपने जवाब में कहा, 'कभी-कभी मेरे बेटे भी मुझे अहमियत नहीं देते हैं और मुझे उस वक्त बुरा लगता है जब मैं उन्हें बार-बार बुलाती रहती हूं लेकिन मैं कुछ नहीं कर सकती.' माधुरी ने आगे कहा कि बात यह है कि इस दुनिया में हर मां अपने बच्चों को लेकर बेहद प्रोटेक्टिव होती है.'
उन्होंने कहा, 'जब मैं छोटी थी तो मैं भी यही किया करती थी लेकिन अब मैं मां हूं तो मुझे पता है कि ये कैसा लगता है.'