करण जौहर के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म कलंक को लेकर दर्शकों के बीच भारी उत्साह है. फिल्म रिलीज के लिए तैयार है. जबसे फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है तबसे फिल्म देखने के लिए प्रशंसक बेचैन हैं. दरअसल ये फिल्म करण जौहर के दिल के बेहद करीब है. इस मल्टीस्टारर फिल्म का प्रमोशन जोरों-शोरों से किया गया. फिल्म की कास्ट के कई सारे लुक्स सोशल मीडिया पर शेयर किए गए. इसी क्रम में माधुरी दीक्षित का एक नया लुक सामने आया है.
माधुरी दीक्षित ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए फिल्म में से अपना नया लुक साझा किया है. फिल्म का सेट शानदार नजर आ रहा है. माधुरी ट्रेडिशनल आउटफिट में काफी खूबसूरत लग रही हैं. रोशनी की जगमगाहट के बीच, माधुरी दीक्षित शाही अंदाज में बैठी हुई हैं और उनके चहरे में एक धीमी सी मुस्कराहट है.
💛🖤#Kalank pic.twitter.com/KJuzQl5stP
— Madhuri Dixit Nene (@MadhuriDixit) April 15, 2019
बता दें कि फिल्म में आलिया भट्ट और माधुरी दीक्षित के लुक की काफी चर्चा हो रही हैं. इसके अलावा फिल्म के भव्य सेट को लेकर भी लोगों के बीच उत्साह है. कलंक के जरिए काफी लंबे वक्त बाद संजय दत्त और माधुरी दीक्षित की जोड़ी एक साथ रुपहले पर्दे पर नजर आएगी. दोनों ही कलाकारों ने साथ में फिल्म का प्रमोशन भी किया. आलिया के अपोजिट फिल्म में वरुण धवन हैं. इसके अलावा सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर भी फिल्म में अहम रोल प्ले करते नजर आएंगे.In case you were wondering, our first feature film, “15 August,” has been dubbed in Hindi as well. Just choose the language option on Netflix and enjoy! Seen “15 August” on Netflix yet?https://t.co/UqINxAQcEp pic.twitter.com/0a0zrtM3za
— Madhuri Dixit Nene (@MadhuriDixit) April 1, 2019
फिल्म 17 अप्रैल 2019 को रिलीज की जाएगी. इसका निर्देशन अभिषेक वर्मन कर रहे हैं. फिल्म का बजट 80 करोड़ के लगभग का बताया जा रहा है. कलंक के ट्रेलर को काफी पसंद किया गया. इसके गानों को भी दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.