कोरोना काल में पिछले कई महीनों से लोग अपने घरों में रहने को मजबूर हैं. अब सरकार की ओर से भले ही अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी गई हो लेकिन बावजूद इसके लोग समझदारी दिखाते हुए बहुत जरूरी नहीं होने पर अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. हालांकि लगातार घरों में रहना लोगों को कुछ हद तक परेशान भी कर रहा है. इसी क्रम में हाल ही में माधुरी दीक्षित ने अपना एक्सपीरियंस सोशल मीडिया पर लिखा है.
माधुरी ने अपने ट्वीट में अपना अनुभव बताने के साथ साथ ये भी बताया कि किस तरह से हम अपने इस वक्त को सकारात्मक तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं. माधुरी ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वह समंदर में मस्ती करती नजर आ रही हैं. उन्होंने ब्लू कलर की ड्रेस पहनी हुई है और उनके चेहरे की स्माइल देखते हुए साफ पता चल रहा है कि वह समंदर की लहरों में कितना एन्जॉय कर रही हैं.
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "मुझे वापस ले जाओ. अनुभव हमें उसमें तराशते हैं जो हम आज बने हैं. लॉकडाउन के इस वक्त में चलो इस वक्त का इस्तेमाल करते हैं अपने लिए और अपने प्यारों के लिए अतुल्य अनुभव बनाने में. नई चीजें सीखने में, पजल सॉल्व करने में, खाना बनाने में... एक बार जब दुनिया फिर से खुल जाएगी याद रखना कि हमेशा अनुभवों को चीजों से ऊपर रखा जाना चाहिए."Take me back 🏄♀️🌊
Experiences shape us into who we become. Let's use this time in lockdown to create unique experiences for ourselves & our loved ones. Learn a new skill, solve puzzles, cook a meal... Once the world opens up remember to always choose #ExperiencesOverThings ⚡ pic.twitter.com/WkYXvNp2rG
— Madhuri Dixit Nene (@MadhuriDixit) July 21, 2020
कंगना ने अनुराग कश्यप को बताया 'मिनी महेश भट्ट', डायरेक्टर बोले- बहुत हो गया
बिग बॉस 14-नच बलिए में क्लैश, एक समय पर होंगे टेलीकास्ट, TRP पर असर!
ऐसा रहा यूजर्स का एक्सपीरियंस
माधुरी की ये तस्वीरें फैन्स को काफी पसंद आई हैं और वो उन्हें खूब लाइक और शेयर कर रहे हैं. तमाम यूजर्स ने माधुरी दीक्षित की हैंडमेड तस्वीरें बना कर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. एक यूजर ने जवाब में लिखा, "हमें वाकई ये सुनने की जरूरत थी. लॉकडाउन बहुत सी चीजें सीखने के लिहाज से एक पॉजिटिव एक्सपीरियंस रहा है."