scorecardresearch
 

सरोज खान को नहीं मिल रहा काम, सपोर्ट में आईं माधुरी दीक्षित

बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने कोर‍ियोग्राफर सरोज खान के साथ कई ह‍िट नंबर द‍िए हैं. सरोज खान इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं लेकिन बीते द‍िनों ये खबरें आईं कि अब सरोज खान को इंडस्ट्री में काम नहीं मिल रहा है. सरोज खान के सपोर्ट में माधुरी दीक्ष‍ित आई हैं.

Advertisement
X
माधुरी दीक्षित PHOTOS- Twitter
माधुरी दीक्षित PHOTOS- Twitter

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने कोर‍ियोग्राफर सरोज खान के साथ कई ह‍िट नंबर द‍िए हैं. सरोज खान इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं लेकिन बीते द‍िनों ये खबरें आईं कि अब सरोज खान को इंडस्ट्री में काम नहीं मिल रहा है. इस खबर पर माधुरी दीक्ष‍ित का कहना है कि अगर ऐसा सरोज जी ने कहा है तो ये इंडस्ट्री का लॉस है.

माधुरी दीक्षित ने कहा, सरोज जी के साथ मैंने कर‍ियर की शुरुआत की है. वो बहुत ही टैलेंटेड लेडी हैं. वो एक ऐसी कलाकार हैं जो पूरे गाने को ब्यूटीफुल बना देती हैं. माधुरी ने कहा, कलंक में मेरे एक गाने को रेमो और सरोज जी दोनों ने कोर‍ियाग्राफ किया है. मुझे जब गाना सुनाया गया तो मैंने कहा,  वो इस गाने को खूबसूररती के साथ कोर‍ियाग्राफ कर सकती हैं. मैं आशा करती हूं कि सरोज जी के ल‍िए काम का नहीं मिलना महज एक फेज हो.

Advertisement

माधुरी दीक्षित ने कहा, कलंक का नया गाना तबाह हो गए 9 अप्रैल को आने जा रहा है. ये गाना इमोशनल है. गाने में रेमो और सरोज खान इन दो कोर‍ियोग्राफर ने साथ काम किया है. ऐसे में गाने की खूबसूरती का अंदाजा लगाया जा सकता है.

View this post on Instagram

It has been an honour knowing and working with @madhuridixitnene #kalank will be special to me for various reasons but one of the most special reasons was that it was our @dharmamovies first major collaboration with Madhuri ....her song will be released tomorrow #tabahhogaye and I can’t wait to share it with all the Madhuri fans worldwide ...me being a big fan myself! Watch this space guys....day after the 9th of April the song will be yours! ❤️❤️

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on

बता दें बीते द‍िनों जब ये खबर सामने आई कि सरोज खान को काम नहीं म‍िल रहा है तो कोर‍ियोग्राफर की मदद को सलमान खान सामने आए थे. सरोज खान ने इंटरव्यू में बताया था, ''जब मैं सलमान खान से मिली तो उन्होंने मुझसे पूछा आप आजकल क्या रही हैं? तो मैंने उन्हें ईमानदारी से बताया कि मेरे पास इन दिनों कोई काम नहीं है. इसलिए मैं यंग एक्ट्रेसेस को इंडियन क्लासिकल डांस सिखा रही हूं. मेरी बात सुनने के बाद सलमान बोले- अब आप मेरे साथ काम करेंगी.''

Advertisement

सरोज ने बताया, मैं जानती हूं कि सलमान जो कहते हैं वह करते हैं. इसलिए वह अपना वादा पूरा करेंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो सरोज खान, सलमान की दबंग 3 में काम कर सकती हैं. वैसे सलमान खान से पहले करण जौहर, माधुरी दीक्ष‍ित ने सरोज खान को सुनहरा मौका द‍िया है.

Advertisement
Advertisement