scorecardresearch
 

माधुरी दीक्षित की कमबैक फिल्म गुलाब गैंग 7 मार्च को होगी रिलीज, पहला पोस्टर जारी

माधुरी दीक्षित की कमबैक फिल्म गुलाब गैंग 7 मार्च 2014 को रिलीज हो रही है. शुक्रवार को इस फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज किया गया. इसमें माधुरी दीक्षित चंडी से भाव लिए आक्रामक मुद्रा में नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
माधुरी दीक्षित की फिल्म गुलाब गैंग का पहला पोस्टर
माधुरी दीक्षित की फिल्म गुलाब गैंग का पहला पोस्टर

माधुरी दीक्षित की कमबैक फिल्म गुलाब गैंग 7 मार्च 2014 को रिलीज हो रही है. शुक्रवार को इस फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज किया गया. इसमें माधुरी दीक्षित चंडी से भाव लिए आक्रामक मुद्रा में नजर आ रही हैं.
देखें गुलाब गैंग की कुछ और तस्वीरें और ब्यौरे
फिल्म में माधुरी के अलावा जूही चावला भी अहम भूमिका में हैं. सौनिक सेन के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित है. बुंदेलखंड इलाके में महिलाओं ने एक गुलाबी गैंग बनाया हुआ है, जिसकी वॉलंटियर महिलाएं गुलाबी साड़ी पहनती हैं. ये संगठन महिलाओं के अधिकार, शिक्षा और बेहतरी के लिए काम करता है. इसकी मुखिया कमांडर संपत पाल बिग बॉस में भी नजर आ चुकी हैं.
बोलीं माधुरी, मेरे वक्त की हीरोइन अब ज्यादा अच्छा कर रही हैं. पढ़ें पूरा इंटरव्यू

Advertisement
Advertisement