माधुरी दीक्षित के चाहने वालों को 10 जनवरी को डबल धमाल मिलने वाला है. इस दिन माधुरी दीक्षित की फिल्म 'डेढ़ इश्किया' तो रिलीज हो रही है, इसके अलावा उनकी फिल्म 'गुलाब गैंग' का ट्रेलर भी इसी के साथ दिखाया जाएगा.
'गुलाब गैंग' को सौमिक सेन ने डायरेक्ट किया है और फिल्म में माधुरी दीक्षित और जूही चावला लीड रोल में हैं. फिल्म 7 मार्च को रिलीज हो रही है. 'गुलाब गैंग' बुंदेलखंड इलाके के महिलाओं के एक समूह गुलाबी गैंग से प्रेरित बताई जाती है जो महिला सशक्तिकरण के लिए काम करता है. फिल्म में माधुरी सोशल एक्टिविस्ट रज्जो के रोल में हैं.
माधुरी सात साल बाद बड़े परदे पर वापसी कर रही हैं और इस तरह एक साथ दो-दो धमाल जबरदस्त रहेंगे. दोनों फिल्में ही, अपनी कहानी और विषय की वजह से काफी सुर्खियों में है. मजेदार यह है कि 'डेढ़ इश्किया' देखने से जहां माधुरी की वापसी के धमाल का पता चलेगा, वहीं 'गुलाब गैंग' से उनको लेकर इंतजार और बढ़ जाएगा.