{mosimage}बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित कृष्णा शाह द्वारा भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर 2 भागों में बनाई जाने वाली फिल्म में इंदिरा गांधी का किरदार निभाएंगी.
2011 के अंत तक आएगी फिल्म
वेरायटी पत्रिका के अनुसार, गोल्डन ग्लोब के लिए नामित हो चुके शाह पिछले 23 वर्ष से ‘‘ मदर: द इंदिरा गांधी स्टोरी’ की पटकथा लिख रहे हैं और अब उनकी 2011 के अंत तक इसे पर्दे पर उतारने की योजना है. शाह ने अपनी इस महत्वाकांक्षी फिल्म के लिए बालीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित से संपर्क किया और उन्हें इंदिरा गांधी की भूमिका सौंप दी.
विदेश में भी होगी शूटिंग
शाह को उम्मीद है कि अप्रैल में वह इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे. फिल्म का फिल्मांकन भारत में होगा, लेकिन इसका कुछ हिस्सा अमेरिका, ब्रिटेन और रूस में भी फिल्माया जाएगा. लेखक निर्देशक शाह का कहना है कि इंदिरा गांधी का व्यक्तित्व इतना व्यापक है कि उन्हें एक फिल्म में समेट पाना संभव नहीं था. उन्होंने कहा, ‘‘ यह फिल्म हिंग्लिश में होगी.’’ फिल्म में गाने नहीं होंगे और यह बॉलीवुड स्टाइल फिल्म से अलग होगी.