शहनाज गिल बिग बॉस हाउस की नई कैप्टन बन गई हैं. कैप्टन बनने के बाद शहनाज गिल का मधुरिमा तुली के साथ जबरदस्त झगड़ा होने वाला है. लेकिन शहनाज ने भी मधुरिमा के अड़ियल रवैये से निपटने का रास्ता ढूंढ़ लिया है. अब शहनाज मधुरिमा को उनकी ही भाषा में जवाब देंगी.
शहनाज-मधुरिमा के बीच क्यों हुई लड़ाई?
शुक्रवार के एपिसोड में मधुरिमा कैप्टन शहनाज की मुश्किलें बढ़ाती हुई दिखेंगी. प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि सुबह के वक्त शहनाज के बार बार कहने के बावजूद जब मधुरिमा नहीं उठती हैं, तब गुस्से में शहनाज उनका कंबल खींचती हैं. इससे तिलमिलाई मधुरिमा सोने की जिद पर अड़ जाती हैं.
Kya captain #ShehnaazGill kar payengi gharwalon ko control?
Watch this tonight at 10:30 PM.
Anytime on @justvoot@vivo_india @AmlaDaburIndia @bharatpeindia @beingsalmankhan #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/3ETfvgSsAN
— COLORS (@ColorsTV) December 27, 2019
मधुरिमा गुस्से में शहनाज को कहती दिख रही हैं कि वो उनका जीना हराम कर देंगी. मधुरिमा के बिहेवियर से परेशान होकर शहनाज उन्हें धमकी देते हुए कहती हैं- तू सो, अब सो, मैं तेरा सारा मेकअप फेंक रही हूं. अपकमिंग एपिसोड में दोनों के बीच जबरदस्त हंगामा देखने को मिलेगा. देखना होगा कि शहनाज मधुरिमा का मेकअप सच में फेंकती हैं या नहीं.
अपकमिंग वीकेंड का वार होस्ट नहीं करेंगे सलमान खान
सलमान खान इस हफ्ते आने वाला वीकेंड का वार को होस्ट नहीं करेंगे. इसकी वजह सलमान खान का जन्मदिन है. गौरतलब है कि 27 दिसंबर को सलमान खान का जन्मदिन होता है. इसी दिन वीकेंड का वार भी शूट होना है. ऐसे में मेकर्स ने सलमान को जन्मदिन सेलिब्रेट करने के लिए ऑफ दिया है. अब वीकेंड का वार सलमान की जगह रोहित शेट्टी होस्ट करेंगे.