scorecardresearch
 

बिग बॉस: मधुरिमा ने उठाए शहनाज के कैरेक्टर पर सवाल, 'दो लड़कों से लड़ा रही हो इश्क'

शहनाज गिल घर के दो स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा और सिद्धार्थ शुक्ला को पसंद करती हैं. जहां सिद्धार्थ संग शहनाज की दोस्ती है, वहीं पारस से शहनाज ने प्यार करने का दावा किया है.

Advertisement
X
शहनाज गिल-सिद्धार्थ शुक्ला
शहनाज गिल-सिद्धार्थ शुक्ला

Advertisement

रियलिटी शो बिग बॉस में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की खट्टी मीठी नोकझोंक वाला रिश्ता लोगों को एंटरटेन कर रहा है. शहनाज घर के दो स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा और सिद्धार्थ शुक्ला को पसंद करती हैं. जहां सिद्धार्थ संग शहनाज की दोस्ती है, वहीं पारस से शहनाज ने प्यार करने का दावा किया है.

सोमवार के एपिसोड में घर में उस वक्त हंगामा हुआ जब मधुरिमा तुली ने शहनाज गिल के कैरेक्टर पर सवाल उठाए. शहनाज ने मधुरिमा और सिद्धार्थ की दोस्ती को इश्क का नाम दिया. शहनाज को कहा कि तुम सिद्धार्थ और पारस दोनों के साथ इश्क लड़ा रही हो. इसके बाद सिद्धार्थ-शहनाज की मधुरिमा से काफी बहसबाजी हुई.

मधुरिमा ने शहनाज-सिद्धार्थ की दोस्ती पर किया कमेंट

सारा विवाद तब शुरू हुआ जब शहनाज ने स्मोकिंग रूम के बाहर बैठे सिद्धार्थ-शेफाली से कहा कि लड़कियों को स्मोक नहीं करनी चाहिए. जो लड़कियां स्मोक करती हैं इससे तलाक होते हैं. पहले लड़कियां लिमिट में रहती थीं लेकिन अब वे बॉयफ्रेंड्स भी बनाती हैं और परवाह नहीं करतीं. इस बीच मजेदार ये था कि स्मोकिंग रूम में मधुरिमा थीं. शहनाज की बात से मधुरिमा काफी नाराज हुईं.

Advertisement

फिर मधुरिमा ने शहनाज से कहा- तेरे घर में दो बॉयफ्रेंड्स नहीं है क्या? तू पारस और सिद्धार्थ के साथ इश्क नहीं लड़ा रही हैं क्या? मधुरिमा को जवाब देते हुए सिद्धार्थ ने कहा कि आप अपनी दोस्ती में इश्क लड़ाती होगी, हम नहीं. बाद में आरती सिंह, शेफाली बग्गा और विकास गुप्ता ने मधुरिमा को गलत बयान ना देने को कहा.

Advertisement
Advertisement