scorecardresearch
 

मां वैष्णो देवी फेम मदिराक्षी ने खोले मैरिड लाइफ के राज, 4 बजे उठकर पति बनाते हैं खाना

जग जननी माँ वैष्णो देवी में माँ लक्ष्मी का किरदार निभाने वाली मदिराक्षी मुंडले ने अपनी शादीशुदा जिंदगी के बारे में बहुत सी बाते बताई जो कई लोग नहीं जानते है.

Advertisement
X
पति भरद्वाज मुंडले संग मदिराक्षी मुंडले
पति भरद्वाज मुंडले संग मदिराक्षी मुंडले

Advertisement

सीरियल की दुनिया में अपने अभिनय से मदिराक्षी ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया और आज भी सीरियल जग जननी मां वैष्णो देवी में लक्ष्मी के किरदार में मदिराक्षी एंटरटेन कर रहीं हैं, लेकिन आजतक से खास बातचीत में उन्होंने अपनी रियल जिंदगी के बारे में बहुत सी बातें शेयर की है. अपनी शादी से लेकर अपनी करियर तक उन्होंने सब कुछ बताया है.

मदिराक्षी की अरेंज मैरिज हुई है और उनके पति का नाम भरद्वाज मुंडले है. दोनों ही एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं और आजतक से मदिराक्षी ने अपनी पति के बारे में खुलकर बात की है.

डेली शोप के बाद खतरनाक स्टंट करेंगी निया शर्मा, कब शुरू होगा KKK: मेड इन इंडिया?

मदिराक्षी ने बताया “मेरी तो अरेंज मैरिज है और मुझे लगता है की लोगों को अरेंज मैरिज करनी चाहिए क्योंकि ये इतना बुरा भी नहीं है, लोगों को लगता है की अरेंज मैरिज में हम एक दुसरे को नहीं जानते और प्यार के बिना कैसे शादी करलें लेकिन ऐसा नहीं है मैंने भी पहले शादी की और फिर मुझे उनसे प्यार हुआ और मैं अपनी शादी में बहुत ही खुश हूँ और अरेंज मैरिज मेरे लिए सही साबित हुई है.”

Advertisement

सुशांत केस में रिया पर FIR के बाद अंकिता लोखंडे का पोस्ट, लिखा- सच जीतता है

आगे मदिराक्षी ने कहा “मेरे पति मेरा बहुत ख्याल रखते हैं और जब भी मेरी शूट होती है वो मेरे लिए सुबह 4 बजे उठकर पूरा खाना बनाते हैं और मेरे लिए मेरे शूट का पूरा बैग रेडी करते हैं ताकि शूट में मुझे किसी चीज की कमी ना हो.”

फैमिली से मिलता है फुल सपोर्ट

मदिराक्षी और उनके पति भरद्वाज दिन के दो मील साथ ही करते हैं. मदिराक्षी ने कहा- ''मुझे मेरे पति और फॅमिली से पूरा सपोर्ट है, मेरे काम को लेकर उन्होंने कभी मुझे नहीं रोका.''

वैसे शूटिंग की बात करें तो कोरोना काल में मदिराक्षी शूट पर जाते वक्त और शूट के दौरान सारी सावधानियां बरतती हैं लेकिन फिर भी उन्हें थोड़ा डर लगता ही है.

Advertisement
Advertisement