scorecardresearch
 

सर्जरी के बाद बैसाखी का सहारा लिए दिखीं मैडोना, शेयर की टॉपलेस तस्वीर

मैडोना ने घुटनों की सर्जरी के बाद काफी वक्त बाद अपनी तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में पूरी तरह टॉपलेस नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
मैडोना
मैडोना

Advertisement

अमेरिकन सिंगर और सॉन्गराइटर मैडोना अपने फैन्स को लगातार अपनी सेंसेशनल सोशल मीडिया पोस्ट से सरप्राइज करती रहती हैं. 61 वर्षीय मैडोना की फिटनेस और अपीयरेंस की बात करें तो वह अपनी उम्र की आधी लगती हैं. मैडोना सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा सक्रिय रहने वाली हॉलीवुड सेलेब्स में से एक हैं.

इंस्टाग्राम पर मैडोना द्वारा शेयर की गई हालिया तस्वीर में वह एक बैसाखी के सहारे खड़ी नजर आ रही हैं. मालूम हो कि मैडोना ने घुटने की सर्जरी कराई है और तब से वह अपने पैर पर ज्यादा जोर नहीं देने की कोशिश में ज्यादातर बैसाखियों के सहारे से ही चल रही हैं. मैडोना बैसाखियों के सहारे जरूर खड़ी हैं लेकिन तस्वीर में उनका लुक काफी सेंसेशनल है.

View this post on Instagram

Everyone has a Crutch................ 🛠

A post shared by Madonna (@madonna) on

Advertisement

मैडोना ने घुटनों की सर्जरी के बाद काफी वक्त बाद अपनी तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में पूरी तरह टॉपलेस नजर आ रही हैं. उन्होंने खुद के शरीर को हाथों से कवर किया है. तस्वीर में वह खुले बालों के साथ सिर पर ब्लैक कलर का हैट लगाए खड़ी नजर आ रही हैं. मैडोना की ये तस्वीर काफी तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो गई है.

सुशांत की Ex मैनेजर दिशा को लेकर फैलीं अफवाहें, दुखी परिवार ने जारी की अपील

रानी चटर्जी को बुली कर रहे शख्स के खिलाफ FIR, मुंबई पुलिस को कहा शुक्रिया

ऐसे आए फैन्स के कमेंट

फोटो को कुछ ही देर के भीतर 6 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक और शेयर किया है. मैडोना ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "हर किसी के पास एक बैसाखी होती है." उनकी इस तस्वीर पर कमेंट बॉक्स में उनके एक फैन ने लिखा, "आप बहुत आजाद और पहले से काफी बेहतर नजर आ रही हैं. ये देखकर अच्छा लगा." एक अन्य ने कमेंट में लिखा, "इस तस्वीर को देखकर तो मेरी सांसें थम गईं."

Advertisement
Advertisement