scorecardresearch
 

मडोना ने फैंस को एक ही रात में दिए 6 क्रिसमस गिफ्ट

पॉप स्टार मडोना ने अपने नए एलबम 'रिबेल हार्ट' के डेमो लीक होने के बाद एक ही रात में छह गाने रिलीज कर डाले. उन्होंने कहा कि यह उनके फैंस के लिए क्रिसमस का गिफ्ट है

Advertisement
X
Madonna
Madonna

पॉप स्टार मडोना ने अपने नए एलबम 'रिबेल हार्ट' के डेमो लीक होने के बाद एक ही रात में छह गाने रिलीज कर डाले. उन्होंने कहा कि यह उनके फैंस के लिए क्रिसमस का गिफ्ट है. वेबसाइट 'मिरर डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक, मडोना का पूरा एलबम मार्च में रिलीज होना है.

Advertisement

मडोना ने ट्विटर पर लिखा, 'जल्द ही क्रिसमस आ रहा है. मेरे एलबम को प्री-ऑर्डर कीजिए और छह गाने डाउनलोड कीजिए. छुट्टियां मुबारक हों.' अब मडोना के नए एलबम के छह गाने- 'बिच आईएम मडोना', 'इस्यूमिनेटी', 'लिविंग फॉर लव', 'डेविल प्रे', 'घोस्टटाउन', 'अनअपोलोजेटिक बिच' उपलब्ध हैं.

Advertisement
Advertisement