जानीमानी पाप गायिका मैडोना ने हाल में अपने सुपरस्टार जीवनशैली को छोडकर गुप्त रूप से न्यूयार्क सबवे ट्रेन में एक सामान्य महिला के रूप में यात्रा की.
कान्टैक्ट म्यूजिक के अनुसार आमतौर पर कई सुविधाओं से लैस अपनी लिमोजीन कार में सफर करने वाली एवं हर समय अपने प्रशंसकों से घिरे रहने वाली मैडोना ने गत मंगलवार को
अपनी सेलीब्रिटी स्टार का चोंगा उताकर न्यूयार्क के व्यस्त इलाके में एक आम महिला की तरह सफर करने का फैसला किया.
51 वर्षीय गायिका ने अपनी ट्रेन का इंतजार किया और ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचने पर उसमें सवार होकर अपनी मंजिल तक का सफर किया. इस दौरान मैडोना के साथ केवल दो पुरुष और
एक महिला थी.
मैडोना सफर के दौरान सभी यात्रियों की नजर से बचकर बैठी रही. सहयात्रियों ने उस पर तब तक ध्यान नहीं दिया जब तक कि एक फोटोग्राफर ने उसे पहचान कर उसके चित्र लेना शुरू
नहीं किया. हालांकि मैडोना ने उस फोटोग्राफर को ऐसा करने से नहीं रोका.