scorecardresearch
 

100 रु. शगुन लेकर शुरू किया था महाभारत के भीम ने करियर, ऐसे मिली पहचान

एथलीट रह चुके प्रवीण कुमार सोबती ने महाभारत में भीम का किरदार निभाया था. अचानक उनका रुझान एक्ट‍िंग की तरफ हुआ. लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि प्रवीण ने 100 रुपये के शगुन से एक्ट‍िंग में अपनी किस्मत का ताला खोला था.

Advertisement
X
महाभारत के भीम प्रवीण कुमार सोबती
महाभारत के भीम प्रवीण कुमार सोबती

Advertisement

दूरदर्शन पर महाभारत के दोबारा प्रसारण से एक बार फिर सीरियल के एक्टर्स चर्चा में आ गए हैं. शो में कृष्ण, अर्जुन, भीष्म पितामह, द्रौपदी आदि कलाकारों के बारे में तो हमने कई बातें जान ली, अब कुछ बलशाली भीम के बारे में भी जान लें. यह सीरियल का वो ताकतवर किरदार है जो असल जिंदगी में भी वैसा ही था. एथलीट रह चुके प्रवीण कुमार सोबती ने महाभारत में भीम का किरदार निभाया था. प्रवीण फिल्मों में आने से पहले स्पोर्ट्स में थे. अचानक उनका रुझान एक्ट‍िंग की तरफ हुआ. लेकिन उन्होंने इसकी शुरुआत कैसे की यह बड़ा दिलचस्प है.

प्रवीण ने 100 रुपये के शगुन से एक्ट‍िंग में अपनी किस्मत का ताला खोला था. प्रवीण उस वक्त ग्वालियर में बीएसएफ में थे. यहीं उनके मन में कर‍ियर बदलने का विचार आया था. वे दोबारा लाइमलाइट में आने के लिए कोई और काम करना चाहते थे. उनके मन की बात शायद भगवान ने सुन ली और बहुत जल्द उन्हें फिल्म का ऑफर भी मिला.

Advertisement

एक इंटरव्यू में प्रवीण सोबती ने इस बात का जि‍क्र किया है. उन्होंने बताया कि उन दिनों श्रीनगर में उनका कैंप लगा हुआ था. वहां कुछ लोग फिल्म की शूट‍िंग करने आए थे. जीतेंद्र की लोक-परलोक की शूट‍िंग थी. फिल्म के डायरेक्टर ने प्रवीण को देखकर उनके बारे में किसी से पूछताछ करवाई. उनके क्रू में से एक लड़की आई और फिर प्रवीण से एक्ट‍िंग लाइन में आने के लिए पूछा. फिर उसने किसी से एक हजार रुपये मांगे और वे 1100 रुपये शगुन के तौर पर देने लगी. लेकिन चूंकि प्रवीण उस वक्त एक सरकारी कर्मचारी थे तो उन्होंने वो पैसे लेने से मना कर दिया. काफी जिद करने पर प्रवीण ने 100 रुपये शगुन लिए. तो ऐसे हुई थी उनके एक्ट‍िंग कर‍ियर की शुरुआत.

गरीबी में गुजरा भारती का बचपन, कहा- मशीनों की आवाज से आज भी लगता है डर

खइके पान बनारस वाला, अमिताभ की डॉन नहीं देवानंद की इस फिल्म के लिए था बना

महाभारत में ऐसे मिला था रोल

आगे उन्होंने बताया कि वे 10-15 दिन बाद मुंबई गए और फिर दो साल फिल्म की शूटिंग शुरू हुई. एक दिन अचानक उनके किसी दोस्त ने उन्हें महाभारत के निर्देशक बीआर चोपड़ा से मिलने को कहा. पहली ही मुलाकात में वे महाभारत के भीम के लिए चुन लिए गए. महाभारत में भीम के किरदार में प्रवीण सोबती ने शानदार काम किया. उन्होंने महाभारत के अलावा चाचा चौधरी में साबू का रोल और करीब 50 फिल्मों में काम किया है.

Advertisement
Advertisement