एक्टर नितीश भारद्वाज को बीआर चोपड़ा की महाभारत में कृष्ण का रोल करने के लिए जाना जाता है. जबसे दूरदर्शन पर महाभारत का रिटेलिकास्ट शुरू हुआ है तबसे नितीश भारद्वाज एक बार फिर से लाइमलाइट में आ गए हैं. यहां तक की उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपने अकाउंट्स भी बना दिए हैं. अब वे सोशल मीडिया के जरिए प्रशंसकों से जुड़ते रहते हैं. हाल ही में नितीश ने अपनी को स्टार मीनाक्षी शेषाद्रि की खैरियत पूछी है.
नितीश भारद्वाज ने महाभारत के अलावा कुछ बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया था. इसमें से एक फिल्म थी नाचे नागिन गली गली. इस फिल्म में उनके अपोजिट एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि थीं. नितीश ने मिनाक्षी संग अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं. ये फोटोज फिल्म के दौरान की हैं. फोटो में दोनों स्टार ट्रेडिशनल ड्रेस में नजर आ रहे हैं.
Meenakshi Sheshadri, my heroine in 'Nache Nagin Gali Gali'; Where are you Meenu Mausi? I hope you are safe & with family. Thinking of you. You were kind to me in the shoot.#Meenakshisheshadri #MeenakshiSeshadri @timesofindia @filmfare @htTweets pic.twitter.com/pDcEHy24mr
— Nitish Bharadwaj (@nitishkrishna8) May 7, 2020
फोटोज के साथ नितीश ने लिखा- मीनाक्षी शेषाद्रि फिल्म नाचे नागिन गली गली में मेरी हीरोइन थी. मीनू मौसी आप कहां हैं? मुझे उम्मीद है कि आप अपने परिवार संग सुरक्षित होंगी. आप के बारे में सोच रहा था. फिल्म की शूटिंग के दौरान आप मेरे प्रति काफी सहज और दयावान थीं.
अमिताभ ने फेंका था विनोद खन्ना पर गिलास, घायल हो गए थे एक्टर
ऋषि कपूर को याद कर बोलीं प्रियंका- रोमांस का नया दौर लाए थे वो
दूरदर्शन पर महाभारत का टेलिकास्ट अभी भी चल रहा है. शो की पॉपुलैरिटी से टीवी के कृष्ण यानी नितीश भारद्वाज भी काफी खुश हैं. उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर इस बारे में बात की.
मैं कृष्ण नहीं एक सामान्य इंसान
उन्होंने कहा- मैं ये मैसज शेयर करते हुए काफी खुश महसूस कर रहा हूं. जिस तरह से लगाताक आपलोग मेरी हौसलाफजाई कर रहे हैं इस बात से मैं काफी खुश हूं. मगर मैं कोई भगवान नहीं हूं. लोग लिख रहे हैं कि मैं कृष्णा हूं. मगर ऐसा कुछ नहीं है. मैं एक सामान्य इंसान हूं. अगर मैं कुछ अच्छा कहता हूं तो इसका श्रेय मेरे परिवार वालों और गुरुओं को जाएगा. जो कमियां होंगी वो सारी मेरी खुद की होंगी.