scorecardresearch
 

बाहुबली को टक्कर देने आ रही है महाभारत, एक हजार करोड़ का है बजट

बाहुबली को टक्कर देने आ रही फिल्म साउथ की एक और फिल्म महाभारत में करण बनेंगे नागार्जुन

Advertisement
X
Mahabharat
Mahabharat

Advertisement

साउथ के सिनेमा में इन दिनों हर तरफ एक ही फिल्म की चर्चा है. यह फिल्म एमटी वासुदेवन के उपन्यास रंदमूझम पर आधारित है. रंदमूझम की कहानी भारतीय महाकाव्य महाभारत से प्रेरित है. इसे भीम की दृष्टि से लिखा गया है. इस पर फिल्म भी रंदमूझम के नाम से ही बन रही है. इसमें मुख्य किरदार भीम का है. इसके लिए मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल का नाम कन्फर्म हो चुका है. मोहनलाल ने इस रोल के लिए तैयारियां भी शुरू कर दी हैं.

अब सुनने में आया है कि फिल्म में करण का रोल तेलुगू फिल्मों के मशहूर अभिनेता नागार्जुन को दिया जा रहा है. हाल ही में उन्हें इस रोल के लिए अप्रोच किया गया है. वहीं फिल्म में श्रीकृष्ण का रोल महेश बाबू कर सकते हैं. उनसे भी इस रोल के लिए बात चल रही है. इतना ही नहीं इस फिल्म में हिंदी सिनेमा के साथ-साथ हॉलीवुड के चमकते सितारे भी महाभारत के विभिन्न किरदार निभाते नजर आ सकते हैं. सुनने में आया है कि मामुथी, पृथ्वीराज, मानु वारियर, महेश बाबू, अमिताभ बच्चन फिल्म में अलग-अलग किरदार निभा सकते हैं.

Advertisement

इस फिल्म को श्रीकुमार मेनन डायरेक्ट करेंगे. फिल्म का  बजट एक हजार करोड़ रुपये रखा गया है. फिल्म की शूटिंग 2018 में शुरू होगी. इसका पहला पार्ट 2020 में आएगा. वहीं दूसरा पार्ट इसके 90 दिन बाद रिलीज किया जाएगा. रंदमूझम पांच भाषाओं में रिलीज होगी.  इनमें अंग्रेजी, हिंदी, मलयालम, कन्नड़, तमिल और तेलुगू शामिल हैं.

इससे पहले साउॅथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर निर्देशक एस एस राजामौली भी ड्रीम प्रोजेक्ट महाभारत पर फिल्म बनाने की बात कह चुके हैं. तब चर्चा थी कि इस फिल्म में कृष्ण के किरदार के लिए आमिर खान को पहली पसंद हैं. कहा ये भी जा रहा था कि फिल्म में कृष्ण की भूमिका रितिक रोशन या फिर साउथ के फेमस एक्टर महेश बाबू निभा सकते हैं. बॉलीवुड में ग्रीक गॉड के नाम से मशहूर एक्टर रितिक रोशन इससे पहले भी जोधा अकबर और मोहनजोदड़ो जैसी ऐतिहासिक फिल्म कर चुके हैं. वहीं सुपरस्टार महेश बाबू फिल्म में कृष्ण के किरदार की परफेक्ट चॉइस माने जा रहे हैं.

अब देखना होगा कि असल में बड़े परदे पर महाभारत कैसे और कब सामने आती है.

Advertisement
Advertisement