scorecardresearch
 

100 करोड़ के बजट वाला पहला भारतीय टीवी शो था महाभारत, बनाने में लगे थे 5 साल

सिद्धार्थ कुमार तिवारी निर्देश‍ित 2013 में आई महाभारत सीरियल टॉप शोज में शामिल है. जब यह सीरियल पर्दे पर आई तब इसे लोगों ने काफी अच्छा रिस्पॉन्स दिया और अब जब इसका री-टेलीकास्ट हुआ है, तो दर्शक इसे वही प्यार दे रहे हैं. इसके ग्रैंड सेट, वीएफएक्स और सजावट भी प्लस प्वाइंट हैं.

Advertisement
X
2013 सीरियल महाभारत का पोस्टर
2013 सीरियल महाभारत का पोस्टर

Advertisement

बीआर चोपड़ा के महाभारत सीरियल के बाद एक और महाभारत ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. यह थी सिद्धार्थ कुमार तिवारी निर्देश‍ित 2013 में आई महाभारत सीरियल. जब यह सीरियल पर्दे पर आई तब इसे लोगों ने काफी अच्छा रिस्पॉन्स दिया और अब जब इसका री-टेलीकास्ट हुआ है, तो दर्शक इसे वही प्यार दे रहे हैं. शो के ग्रैंड सेट, वीएफएक्स और सजावट भी शो के प्लस प्वाइंट थे. हो भी क्यों ना, सिद्धार्थ कुमार तिवारी द्वारा बनाई यह महाभारत भारतीय टेलीविजन का पहला ऐसा शो था जिसे सौ करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था.

जब इतने पैसे खर्च कर सीरियल को बनाया जाए तो जाहिर सी बात है कि शो के सेट्स भी शानदार होंगे. इंड‍िया टुडे के साथ खास बातचीत में शो के डायरेक्टर सिद्धार्थ ने इन बातों का खुलासा किया. उन्होंने बताया- 'हम इस बात को लेकर बहुत क्लीयर थे कि यह शो भारत का सबसे बड़ा शो होगा जिसे लोगों ने आजतक नहीं देखा. यह भारत में बनीं सबसे बड़ी सीरीज थी. अच्छा लगता है कि सात साल बाद भी यह हिंदी GEC में नंबर वन धारावाहिक है. मुझे खुशी होती है कि लोगों को मेरा काम पसंद आया.'

Advertisement

प्रमोशन में भी हुआ था करोड़ों का खर्च

जहां शो में 100 करोड़ का बजट लगा था, वहीं इसके प्रमोशन और मार्केट‍िंग में भी काफी खर्च किया गया. इसमें 20 करोड़ का खर्चा किया गया था. 2013 में देश के आठ शहरों के शॉपिंग मॉल्स में महाभारत के म्यूजियम सेट अप किए गए थे. इन म्यूजियम्स में लोग शो में कैरेक्टर्स द्वारा इस्तेमाल किए गए गहनों, कॉस्ट्यूम और औजार देख सकते थे. इसके अलावा लोग महाभारत के सेट का वर्चुअल टूर का आनंद भी ले सकते थे. छोटे शहरों के लिए भी व्यवस्था थी. यहां गाड़‍ियों में म्यूजियम का इंतजाम किया गया था.

महाभारत में इस रोल में दिखीं रतन राजपूत, स्वयंवर शो कर बटोरी थीं सुर्खियां

शो को ऑन एयर करने में लगे थे पांच साल

सिद्धार्थ ने बताया कि 2008 के अंत में उन्होंने शो पर काम करना शुरू किया था. इसे करते-करते उन्हें पांच साल लग गए और आख‍िरकार 2013 में महाभारत ऑन एयर हुआ. इस दौरान सिद्धार्थ ने यह भी बताया कि कैसे उन्होंने ऑस्कर विनर भानू अथ्थैया को ऑन बोर्ड आने के लिए मनाया. वे कहते हैं- 'मैं भानू जी से मिला, वे काफी उम्रदराज थीं. वे अपने आप को भी स्केच नहीं कर सकती थीं. इसल‍िए मैंने उन्हें अपने आइड‍ियाज आर्ट‍िस्ट्स के साथ शेयर करने को कहा. फिर कॉस्ट्यूम स्टाइलिस्ट ने उन्हें स्केच किया और भानू जी को द‍िखाया. और इस तरह से मैं उन्हें ऑन बोर्ड लेकर आया. उन्होंने सीरीज के लिए सच में बेहतरीन काम किया है.'

Advertisement

शो बनाने के दौरान कई मुश्क‍िलें भी आई. सिद्धार्थ ने बताया- 'मेरे लिए सबसे मुश्क‍िल था कि लोगों को यह यकीन दिलाना कि वे शो में महाभारत के समय को ही देख रहे हैं. मैं दर्शकों को उस जमाने में ले जाना चाहता था. लोगों को यह यकीन दिलाना कि वे उस जमाने को जी रहे हैं जो कि आज नहीं है, वह मेरे लिए सबसे मुश्क‍िल था.'

View this post on Instagram

#5YearsOfMahabharat 😊 #Repost @realswastik with @get_repost ・・・ This day marks 5 years of one of the most loved and iconic mythological shows.. Mahabharat..!🙏 #SwastikProductions @siddharthktewary

A post shared by Siddharth Kumar Tewary (@sktorigins) on

महाभारत की लड़ाई के लिए कौन था जिम्मेदार, जानें क्या कहते हैं मुख्य किरदार

इन खूबसूरत लोकेशंस पर हुई थी शूट‍िंग

सीरियल की शूट‍िंग देश के खूबसूरत जैसे जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश और गुजरात आद‍ि लोकेशंस पर की गई थी. शो के प्रोडक्शन डिजाइनर ओमंग कुमार थे. इसके क्रिएट‍िव कनसल्टेंट सलीम खान, कॉस्ट्यूम भानू अथ्थैया और अजय अतुल-इसमाईल दरबार ने शो को म्यूजिक दिया था.

मालूम हो कि 30 मार्च से महाभारत स्टार प्लस पर प्रसारित हो रहा है. इस री-टेलीकास्ट में भी यह इस वक्त देश का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो बना हुआ है. वहीं इसके ओरिजिनल प्रसारण की बात करें तो यह 2013-14 में ऑन एयर हुआ था. शो में शाहीर शेख ने अर्जुन का, पूजा शर्मा ने द्रौपदी का, सौरभ राज जैन ने कृष्ण का रोल निभाया है.

Advertisement
Advertisement