scorecardresearch
 

डिज्नी बनाएगा महाभारत पर फिल्म, दो हिस्सों में होगी रिलीज, अभिषेक कपूर करेंगे निर्देशन

डिज्नी का मतलब कार्टून और फन पार्क. लेकिन अब इस इमेज से परे अमेरिका की ये मल्टी नेश्नल कंपनी कुछ अलग करने जा रही है. एनिमेशन के बाद डिज्नी अब असल किरदारों के साथ बड़े पर्दे के लिए महाभारत बनाने जा रही है. यानी आपके हीरो, हिरोईन अर्जुन, द्रौपदी, दुर्योधन, कृष्ण जैसे तमाम काल्पनिक अवतार में नजर आएंगे.

Advertisement
X
दो हिस्सों में बनेगी फिल्म महाभारत
दो हिस्सों में बनेगी फिल्म महाभारत

डिज्नी का मतलब कार्टून और फन पार्क. लेकिन अब इस इमेज से परे अमेरिका की ये मल्टी नेश्नल कंपनी कुछ अलग करने जा रही है. एनिमेशन के बाद डिज्नी अब असल किरदारों के साथ बड़े पर्दे के लिए महाभारत बनाने जा रही है. यानी आपके हीरो, हिरोईन अर्जुन, द्रौपदी, दुर्योधन, कृष्ण जैसे तमाम काल्पनिक अवतार में नजर आएंगे.

Advertisement

'रॉक ऑन' फेम फिल्म निर्देशक अभिषेक कपूर महाकाव्य महाभारत को बड़े पर्दे पर लेकर आने वाले हैं. यानी टीवी और ऐनिमेटेड फॉर्मैट के बाद अब बड़े पर्दे पर दिखेगी कुरुक्षेत्र की लड़ाई.अभिषेक ने शेयर किया, 'महाभारत जीवन के व्यवहारिक सच को दर्शाता है. इसने आध्यात्म और मानवता की मेरी समझ को बढ़ाया है. अब मैं बड़े पर्दे के जरिये इसे लोगों तक पहुंचाना चाहता हूं और वर्ल्ड क्लास फिल्म बनाने का अनुभव करना चाहता हूं'.

फिल्म एक पौराणिक कहानी पर आधारित है. जाहिर है कहानी में ज्यादा एक्सपेरिमेंट नहीं किया जाएगा. पूरा फोकस होगा महाभारत से जुड़े अहम और मजेदार किस्सों को स्क्रीनप्ले के जरिये उभारना. इसलिए सीरीज की शक्ल में महाभारत और रामायण पर आधारित लोकप्रिय किताबों को लोगों तक पहुंचाने वाले मशहूर लेखक अशोक बैंकर को स्क्रीनप्ले और कहानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

Advertisement

डिज्नी इंडिया के प्रबंध निदेशक सिद्धार्थ रॉय कपूर ने कहा, 'ये महाकाव्य कहानियों का खजाना है, जो लोगों के दिल-दिमाग पर गहरा असर करती हैं. इसमें कोई शक नहीं है कि महाभारत ने पीढ़ी दर पीढ़ी भारतीयों को ज्ञान दिया है. इसलिए हम इसे बड़े पर्दे पर लाने की सोच रहे हैं'.

दो हिस्सों में बनेगी फिल्म महाभारत

फिल्म के पहले पार्ट में पांडवों और कौरवों के बचपन से लेकर उनके बड़े होने तक के किस्से होंगे. दूसरे भाग की शुरुआत

अभिषेक कपूर फिलहाल,आदित्य रॉय कपूर और कटरीना कैफ सटारर फिल्म 'फितूर' का निर्देशन कर रहे हैं. फिल्म के पूरा होते ही महाभारत पर काम शुरू होगा

Advertisement
Advertisement