लॉकडाउन की वजह से बीआर चोपड़ा के निर्देशन में बना एपिक शो महाभारत फिर से टेलीकास्ट किया जा रहा है. सालों बाद भी शो को लोगों का प्यार मिल रहा है. महाभारत के रिपीट शो को जबरदस्त टीआरपी भी मिल रही है. इस बीच महाभारत का एक सीन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
महाभारत के सेट पर भीष्म पितामह के लिए लगा था कूलर?
इस सीन में भीष्म पितामह नजर आ रहे हैं. दरअसल, यूजर्स को इस सीन में भीष्म पितामह के पीछे कूलर नजर आया है. इसके बाद यूजर्स सोशल मीडिया पर मजे ले रहे हैं. महाभारत के इस सीन का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है. अलग अलग डायलॉग्स के साथ इस सीन को जोड़कर मीम्स वायरल हो रहे हैं. एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा- भीष्म पिताह एयर कूलर का इस्तेमाल कर रहे हैं.. ओह भाई मारो मुझे मारो. दूसरे यूजर ने ये तस्वीर बिग बस 13 की कंटेस्टेंट शहनाज गिल को टैग की है.
अपने शादीशुदा दोस्तों को सिद्धार्थ शुक्ला की खास सलाह, कहा- बीवी से डरो लड़ो मत
Bhishma Pitamah using Air Cooler 😂
Oh bhai maro mujhe maro pic.twitter.com/rn0ZKweVvB
— Saiyaara 🎧 (@BeingKushSharma) April 21, 2020
Yes .. I too have checked after reading this rumours... These are just edited pictures .. it was the design of pillars, not the cooler.. also don't doubt B.R. Chopra sir's work, they spent a lot of their energy and time to select the best actors for the roles and it was the best.
— Vaishnavi Krishna (@VaishnaviKris15) April 23, 2020
Bhishma Pitamah
Air Cooler use krre hai🤣🤣#ShehnaazGill pic.twitter.com/QPBQ5f5EZq
— Kishannn (@Kishannn2) April 21, 2020
एक शख्स लिखता है- कूल का आविष्कार 1951 में हुआ था. लो भीष्म पितामाह सोच रहे हैं कि अपुन हिच भगवान है. कुछ लोगों का ये भी मानना है कि ये सभी खबरें गलत हैं. तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की गई है. ये पिलर का डिजाइन है ना कि कूलर है. दूसरे एक यूजर ने लिखा- हां ये कूलर नहीं है. ये पिलर का डिजाइन है. दोबारा देखो.
बिग बॉस 13 के व्हाट्स एप ग्रुप में नहीं आसिम रियाज, शेफाली जरीवाला का खुलासा
That is not cooler
It's Design on Pillar
Watch again!
— Viraj Sonatkar 🇮🇳 (@VirajSonatkar) April 23, 2020
Air cooler 🤐 pic.twitter.com/XEKJRhlgWI
— shakuni mama (@Dumpedguay) April 22, 2020
Divya cooler hai woh!
Aapko kya Lagta hai brahmastra wale yug m log air cooler Nahi Bana sakte the?
— Komal jain (@miss_moronoxy) April 22, 2020
Ha to pitamah garmi kyu mare
— Hitesh Avasthi (@loveavasthi) April 22, 2020
कुछ लोगों ने मजे लेते हुए लिखा है कि ये दिव्य कूलर है. एक यूजर ने लिखा- हां तो भीष्म पितामह गर्मी से क्यों मरें? खैर तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की गई है या पिलर को लोग कूलर बता रहे हैं, ये बात महाभारत की स्टारकास्ट वरना फिर भीष्म पितामह का रोल निभाने वाले मुकेश खन्ना बेहतर बता सकते हैं. कूलर की वजह से बीआर चोपड़ा की महाभारत की एक बार फिर से चर्चा है. बता दें, शो को डीडी भारती के अलावा डीडी रेट्रो पर भी दिखाया जा रहा है.