एक्टर से निर्देशक बनीं पूजा भट्ट रील लाइफ के अलावा रियल लाइफ से जुड़े मुद्दों पर भी अपनी राय रखती रहती हैं. वह सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती हैं और इसी जरिए वह अपने फैन्स के साथ टच में बनी रहती हैं. हाल ही में उन्होंने एक ट्वीट करके मुंबई की हालत के बारे में अपने विचार व्यक्त किए हैं.
पूजा ने अपने ट्वीट में लिखा, "मुंबई तड़के सुबह के वक्त किसी सीवर की तरह बदबू कर रहा है. हवा की गुणवत्ता के बारे में कम से कम कहा जाए तो ये बहुत बुरी है. शहर को किसी सरकार के बनने का या जाने का बेसब्री से इंतजार है. क्या वर्तमान में जो सत्ताधीश हैं वो बुनियादी चीजों का ख्याल रख सकते हैं और कम से कम इस बात की तसल्ली कराएं कि हम साफ हवा में सांस ले सकें."
Mumbai smells like a sewer in the early hours of the morning. Air quality is terrible to say the least. The city has been patient enough with the formation of the govt or lack of it. Can the powers that be now attend to basics & ensure we at least have clean air to breathe?
— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) November 26, 2019
यह सब मानव की गलती है
वह जहां भी जाता है सारे पेड़ काट डालता है
पर्यावरण दूषित कर देता है
प्रकृति का सबसे बड़ा शत्रु मानव ही है
हम लोगों ने अपना विनाश खुद चुना है
— mayank chaudhary (@mayank1986jaat) November 26, 2019
पूजा के इस ट्वीट पर एक यूजर ने लिखा, "यह सब मानव की गलती है. वह जहां भी जाता है सारे पेड़ काट डालता है. पर्यावरण दूषित कर देता है. प्रकृति का सबसे बड़ा शत्रु मानव ही है. हम लोगों ने अपना विनाश खुद चुना है." एक अन्य यूजर ने लिखा, "फिलहाल मुंबई के लोग सिर्फ वहां चल रहे राजनीतिक ड्रामा को लेकर चिंतित हैं, इसके अलवा कुछ भी नहीं."Right now people of Mumbai are more concern over the political drama nothing else. Yes, there was a hearing over the pollution hearing happening in the SC, but that is more concern over air pollution.
— Rachit Gupta (@rachitattweet) November 26, 2019
जल्द सड़क 2 में नजर आएंगी पूजा भट्ट
यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, "हां, लेकिन एक बार प्रदूषण को लेकर सुनवाई हो रही थी, एक सुनवाई अभी सुप्रीम कोर्ट में हो रही है लेकिन वो हवा में फैले प्रदूषण से ज्यादा चिंता की बात है."
वर्क फ्रंट की बात करें तो पूजा जल्द ही फिल्म सड़क 2 में संजय दत्त व आलिया भट्ट के साथ काम करती नजर आएंगी. इस सुपरहिट फिल्म का पहला पार्ट 1991 में रिलीज हुआ था.