scorecardresearch
 

'दंगल' पर आमिर खान की देशभक्ति को महाराष्ट्र विधानसभा का सलाम

आमिर खान की जमकर तारीफ हो रही है, जानें क्या है वजह...

Advertisement
X
आमिर खान
आमिर खान

Advertisement

आमिर आमिर को पिछले साल असहिष्णुता पर दिए गए बयान पर खूब खरी-खोटी सुनाई गई थी. पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब देने पर आमिर खान की जमकर तारीफ हो रही है.

दरअसल तिरंगे का मान न रखने पर आमिर खान के पाकिस्तान में 'दंगल' रिलीज न करने के फैसले पर महाराष्ट्र विधानसभा ने आमिर को बधाई दी है. विधानसभा के बजट सत्र के आखिरी दिन सदन में विपक्ष के नेता धनंजय मुंडे ने आमिर खान के अभिनंदन का रेज्यूलूशन रखा था. सदन ने आमिर के फैसले की जमकर तारीफ की.

जन-गण-मन बजाने को तैयार नहीं PAK, तो आमिर ने रद्द की 'दंगल' की रिलीज

बता दें कि 'दंगल' को पाकिस्तान में रिलीज करने के लिए उसे पाक सेंसर बोर्ड के पास भेजा गया था लेकिन पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड ने 'दंगल' से तिरंगा लहराने के सीन और फिल्म के अंत में राष्ट्रगान के सीन को हटा कर फिल्म को रिलीज के लिए अनुमति देने का निर्णय किया. इस बात का आमिर को इतना बुरा लगा कि उन्होंने पाकिस्तान में दंगल को रिलीज करने से साफ मना कर दिया. आमिर ने ये जानते हुए भी कि इससे वहां दंगल की जमकर पाइरेसी होगी, उन्होंने जताया कि उनके लिए देश का सम्मान सबसे पहले है.

Advertisement

गौरतलब है कि आमिर खान ने पिछले साल एक कार्यक्रम में कहा था कि उनकी बीबी किरण अखबारों में रोज आ रही खबरों को पढ़ कर उनसे कहती हैं कि अब इस देश को छोड़ कर कहीं और चले जाना चाहिए. हालांकि इस कमेंट पर बवाल होने के बाद आमिर ने साफ कहा था कि वो देश से बहुत प्यार करते हैं और यहां से कहीं नहीं जा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement