अभद्र गालियों की मदद से 'कूल' बनने की कोशिश अर्जुन कपूर, रणवीर सिंह और करण जौहर के लिए भारी पड़ सकती है.
एआईबी के वीडियो में गंदी गालियां देने की वजह से इन तीनों पर शिकायत दर्ज की गई है. मुंबई पुलिस ने इस बाबत जांच
शुरू कर दी है.
— All India Bakchod
(@AllIndiaBakchod) February 2,
2015
महाराष्ट्र के संस्कृति मंत्री विनोद तावड़े ने कहा कि सरकार ने शिकायत मिलने के बाद इस मामले में जांच करने का फैसला किया है. विनोद तावड़े ने कहा कि सरकार सिर्फ इस बात की जांच करेगी कि एआईबी ने कार्यक्रम के लिए सर्टिफिकेट लिया था या नहीं. अगर उन्हें इसकी इजाजत मिली होगी तो मैं उन्हें नैतिकता के आधार पर नहीं रोका जा सकता. सरकार इस मामले को गंभीरता से लेगी.
याद रहे कि एआईबी ने हाल ही में यू-ट्यूब में तीन वीडियो अपलोड किए हैं. इन तीनों वीडियो में फिल्मी जगत के कई सितारे अर्जुन कपूर, करण जौहर और रणवीर सिंह शामिल थे. वीडियो में इन सितारों ने लाइव ऑडिएंस के सामने अभद्र गालियों का इस्तेमाल किया था. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हिट हुए.
इस बाबत ब्राह्मण एकता सेवा संस्था ने साकीनाका पुलिस थाने में शिकायत की थी. शिकायतकर्ताओं ने कार्यक्रम के आयोजकों के खिलाफ एफआईआर की मांग की थी.