नेशनल अवॉर्ड विनर एक्टर विद्या बालन को महाराष्ट्र सरकार गुरुवार को सिनेमा में महत्वपूर्ण योगदान के लिए 'राजकपूर स्पेशल कंट्रीब्यूशन अवार्ड' से सम्मानित करने जा रही है.
यह अवॉर्ड विद्या को एक समारोह में मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस के हाथों दिया जाएगा. इस सम्मान के तहत उन्हें 3 लाख रुपये और सम्मान चिह्न भी दिया जाएगा.
विद्या बालन ने एक अंग्रेजी अखबार को बताया, 'मैं काफी खुशकिस्मत हूं कि मुझे ये सम्मान मिल रहा है. अभी जून में मुझे इंडस्ट्री में 10 साल पूरे हो जाएंगे. सिनेमा में योगदान के लिए दिए जाने वाले इस सम्मान से मैं बेहद खुश हूं. लीजेंड राजकपूर साहेब के नाम पर मिलने वाला ये पुरस्कार बेहद खास है, क्योंकि राजकपूर साहब भी मेरी ही तरह मुंबई के चेम्बूर इलाके में रहते थे'.