scorecardresearch
 

हेमा मालिनी पर महाराष्ट्र के MLA का विवादित बयान, कहा- बंपर शराब पीती हैं

एक निर्दलीय विधायक ने हेमा मालिनी को शराबी बताया है. इसके बाद से लग रहा है कि मामला बड़े विवाद में बदल सकता है...

Advertisement
X
Hema Malini and Bachchu
Hema Malini and Bachchu

Advertisement

महाराष्ट्र के एक निर्दलीय विधायक बच्चू कडु ने अपने एक बयान में अभिनेत्री और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी को शराबी बताया है. बच्चू अचलपुर विधानसभा के निर्दलीय विधायक हैं और विरोध-प्रदर्शन के अनोखे तरीकों के लिए चर्चित हैं.

हेमा ने खोला राज- मेरे प्रशंसक थे अटलजी, एक ही फिल्म को 25 बार देखा

क्या है मामला
मामला किसानों की आत्महत्या के आंकड़ों से जुड़ा है. किसान शराब की वजह से आत्महत्या करते हैं- इस बात के विरोध में तर्क देते हुए बच्चू ने हेमा मालिनी का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा - बीजेपी सांसद हेमा मालिनी रोज 1 बंपर शराब पीती हैं, उन्होंने आत्महत्या नहीं की है.

महाराष्ट्रः सरकारी अधिकारी को जड़ा थप्पड़, विधायक गिरफ्तार

बता दें कि विधायक बच्चू कडु ने नांदेड़ में किसानों की मांग को लेकर यात्रा का आयोजन किया था. इसी दौरान उन्होंने कहा - नारायण राणे बोल रहे थे कि शराब पीने की वजह से किसान आत्महत्या करते हैं, गडकरी साहब ने कहा है कि शादी में खर्च ज़्यादा होने की वजह से किसान खुदखुशी करते हैं. और भी कई लोग अलग-अलग स्टेटमेंट करते हैं. मेरा उनसे सवाल है कि शराब का सेवन कौन नहीं करता है. 75 प्रतिशत विधायक शराब पीते हैं, सांसद भी शराब पीते हैं, पत्रकार भी पीते हैं.

Advertisement

हेमा को बनाना चाहती थीं मम्मी, ट्विंकल को उन्हीं के हाथों मिला अवॉर्ड

पहले भी आए हैं चर्चा में
वैसे यह वही विधायक बच्चू कडू जो पिछले साल बी आर गावित नामक उपसचिव की पिटाई को लेकर खबरों में आ चुके हैं. वहीं यह विधायक अपने विरोध-प्रदर्शन के अनोखे तरीकों के लिए काफी फेमस रहा है.

 

Advertisement
Advertisement