सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज बाजपेयी की हालिया रिलीज फिल्म अय्यारी की मुश्किलें खत्म होती नजर नहीं आ रही हैं. पहले रिलीज आगे बढ़ने को लेकर अय्यारी के मेकर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा और अब इस फिल्म के लीक होने की खबरें आ रही हैं.
Aiyaary Movie Review: मनोज की उम्दा एक्टिंग, कमाल की है फिल्म
रिपोर्ट के मुताबिक 16 फरवरी को रिलीज हुई इस फिल्म के पायरेटेड वर्जन को प्ले करने का मामला सामने आया है. खबर के मुताबिक, महाराष्ट्र की एक सरकारी बस शिवनेरी जो कि मुंबई से पुने के बीच सफर तय करती है उसमें अय्यारी फिल्म के पायरेटेड वर्जन को प्ले किया गया. जैसे ही दादर से कुछ यात्रियों ने ये बस पकड़ी तभी उन्होंने देखा बस में अय्यारी फिल्म चल रही है. इस पर यात्रियों ने आपत्ति जताते हुए इस वाकये को सोशल मीडिया पर शेयर किया.
Box office: अय्यारी से दोगुनी कमाई कर चुकी है ये हॉलीवुड फिल्म
फिल्म के प्रोड्यूसर जयंतीलाल गड़ा ने इस घटना के बारे में मुंबई मिरर से बात करते हुए कहा, इस पर हमारी टीम कार्रवाई करेगी. हमें इस बारे में आज खबर मिली है और इसके खिलाफ लीगल एक्शन लेने पर विचार कर रहे हैं. सरकार द्वारा चलाए जाने वाले विभाग से ऐसी गलती कैसे हो सकती है? अगर सरकार चोरी के लिए रास्ता देगी, तो इसे कौन रोक देगा?
फिल्म के प्रोड्यूसर ने कहा, 'यह एक शिवनेरी बस है जिसकी संख्या 9784 है, ये आज सुबह 7.30 बजे दादर से चली है.'
16 फरवरी को रिलीज हुई फिल्म अय्यारी को क्रिटिक्स से कुछ खास रिव्यूज नहीं मिल पाए हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अब तक 11.70 करोड़ रुपये की कमाई कर पाई है. फिल्म में सिद्धार्थ और मनोज बाजपेयी के अलावा एक्ट्रेस रकुल प्रीत, नसीरुद्दीन शाह और कुमुद मिश्रा भी अहम किरदार अदा कर रहे हैं.