एक्ट्रेस और मॉडल महक चहल के बारे खबर है कि वह एक बार फिर से 'बिग बॉस 8' में वाइल्ड कार्ड
एंट्री कर सकती हैं. महक 'बिग बॉस' सीजन 5 का भी हिस्सा बनी थीं.
महक चहल से पहले यह खबर भी चर्चा में थी कि 'बिग बॉस' सीजन 6 में फाइनलिस्ट रहे इमाम सिद्दकी भी इस रियलिटी शो का हिस्सा बन सकते हैं. लेकिन फिल्हाल इस बारे 'बिग बॉस' की और से कोई भी बयान जारी नहीं हुआ.
महक चहल सलमान की 'फिल्म वॉन्टेड' में भी नजर आईं थी. इसके अलावा महक बॉलीवुड फिल्में 'नई पड़ोसन', 'चमेली' के साथ-साथ पंजाबी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.