scorecardresearch
 

महेश बाबू को बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड

61वें दक्षि‍ण भारतीय फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में अभिनेता महेश बाबू को तेलुगू फिल्म ‘एसवीएससी’ के लिए बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया. एक्ट्रेस नयनतारा को तमिल फिल्म ‘राजा रानी’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस चुना गया. चारों दक्षिणी फिल्मोद्योग - तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ की सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को शनिवार को फिल्मफेयर अवॉर्ड्स सम्मानित किया गया.

Advertisement
X
महेश बाबू और नयनतारा
महेश बाबू और नयनतारा

61वें दक्षि‍ण भारतीय फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में अभिनेता महेश बाबू को तेलुगू फिल्म ‘एसवीएससी’ के लिए बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया. एक्ट्रेस नयनतारा को तमिल फिल्म ‘राजा रानी’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस चुना गया. चारों दक्षिणी फिल्मोद्योग - तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ की सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को शनिवार को फिल्मफेयर अवॉर्ड्स सम्मानित किया गया.

Advertisement

तमिल फिल्मों में मणिरत्नम की फिल्म ‘कादल’ ने चार पुरस्कार जीते. फिल्मकार बाला की फिल्म ‘परदेसी’ और ‘थांगा मींगल’ ने तीन-तीन पुरस्कार जीते. ‘राजा रानी’ और ‘नेरम’ दोनों ने ही दो-दो पुरस्कार जीते. वहीं, मुरली गोपी को ‘लेफ्ट राइट अवार्ड’ में उनकी एक्ट‍िंग के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का पुरस्कार मिला. विजय येसुदास ने ‘थीरायम थीरावम’ (मेमोरीज) के लिए बेस्ट सिंगर का अवॉर्ड जीता.

फिल्म समीक्षकों से वाहवाही पाने वाली ‘थांगा मींगल’ को बेस्ट फिल्म के पुरस्कार से सम्मानित किया गया. श्रीराम पार्थसारथी को ‘आनंदा याझैया’ गीत के लिए बेस्ट मेल सिंगर, जबकि ना मुथूकुमार को इसी गीत के लिए सर्वश्रेष्ठ गीतकार का पुरस्कार मिला.

दिवंगत तमिल फिल्मकार बालू महेंद्र और अपने जमाने की मशहूर अदाकारा जयाभारती को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

Advertisement
Advertisement