महेश बाबू की फिल्म भारत अने नेनू 2018 की सबसे जल्दी 100 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्म बन गई है. यह फिल्म दुनिया भर में अच्छा प्रदर्शन कर रही है. फिल्म की इस सफलता से महेश बाबू बहुत खुश हैं. फिल्म शुक्रवार को रिलीज हुई थी. फिल्म टॉलीवुड (बाहुबली फ्रेंचाइजी को छोड़ कर) की सबसे जल्दी 100 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्म बन गई है.
इस खास मौके पर पूरी इंडस्ट्री महेश बाबू को बधाई दे रही है. निर्देशक एसएस राजमौली, सुधीर बाबू, हरीश शंकर और कई अन्य लोग अपने सोशल मीडिया पर महेश के काम की सराहना कर रहे हैं.
. @urstrulyMahesh delivered his best performance. Casting is very good. Everyone fit in perfectly. Congratulations Danayya garu and the team of #BharatAneNenu.
— rajamouli ss (@ssrajamouli) April 20, 2018
एसएस राजमौली ने कहा,"@urstrulyMahesh ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया है. कास्टिंग बहुत अच्छी है. हर कोई फ़िल्म के लिए परफ़ेक्ट नज़र आ रहा है. दानय्या गरु और #BharatAneNenu की टीम को बधाई हो.
#BarathAneNenu meets all those huge expectations 👍Maheshs performance in the press meet scene stands out for me as one of his best performance till date. Super congratulations to the entire team @sivakoratala @ThisIsDSP @DVVEnts
— Sudheer Babu (@isudheerbabu) April 20, 2018
सुधीर बाबू ने सोशल मीडिया पर तारीफ़ करते हुए लिखा," #BarathAneNenu सभी की उम्मीदों पर खरी उतरी है. प्रेस की बैठक में महेश का प्रदर्शन मेरे लिए उनका अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन है. संपूर्ण पूरी टीम को सुपर बधाई हो @sivakoratala @ThisIsDSP @DVVEnts"
Congratulations to the entire team of #BharathAneNenu for making an honest and remarkable film
— Jr NTR (@tarak9999) April 22, 2018
एनटीआर ने लिखा, "अभी #BharathAneNenu देखी. @urstrulyMhehesh के प्रदर्शन और @sivakoratala के लेखन और डायरेक्शन ने मेरे होश उड़ा दिए है. अद्भुत फिल्म. एक उल्लेखनीय फिल्म के लिए पूरी टीम को बधाई हो.
फिल्म निर्माता हरीश शंकर ने सुपरस्टार की प्रशंसा करते हुए लिखा,"#BharatAneNenu में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस के लिए सुपरस्टार @urstrulyMhehesh को बधाई हो और @Sivakoratala को अपने शानदार लेखन और @ThisIsDSP को उत्कृष्ट काम के लिए मुबारकबाद हो। बहुत प्रेरणादायक फिल्म है.."
अभिनेता निखिल सिद्धार्थ ने लिखा,"#BharatAneNenu जारिगिंडी, सिनेमा अदीरिंधी. सुपरस्टार महेश बाबू फ़िल्म में अविश्वसनीय है. @bivakoratala सर और #bharatAneNenu की टीम को ब्लॉकबस्टर के लिए बधाई @urstrulyMahesh"
दो दिन में ही 100 करोड़ रुपये कमाए
पहले दिन रिकॉर्ड तोड़ शुरुआत के बाद शनिवार को भी इस फिल्म ने बहुत अच्छा कलेक्शन किया. फिल्म ने दो दिन में ही 100 करोड़ रुपये कमा लिए. फिल्म ने यूएस में भी 20 लाख डॉलर की कमाई कर ली है.
क्या है फिल्म की कहानी:
इस फिल्म में महेश इस राजनीतिक नाटक में महेश बाबू आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री की भूमिका निभा रहे है. भारत एएन नेनु में एक युवा ग्रेजुएट की यात्रा का प्रदर्शन किया गया है जो अपने राज्य से युवाओं के अधिकारों के लिए लड़ते हुए नज़र आ रहे हैं.