साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू की मचअवेटेड मूवी महर्षि (Maharshi Movie) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. एक्शन ड्रामा फिल्म महर्षि को वामसी पैदीपली (Vamsi Paidipally) ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में महेश बाबू, अल्लारी नरेश, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू मुख्य भूमिकाओं में हैं. महेश बाबू की पिछली रिलीज भारत अने नेनू थी, जो कि बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी.
महेश बाबू की महर्षि को जिस तरह के सोशल मीडिया रिएक्शन (Maharshi Movie Social, Celeb Reactions) मिल रहे हैं, उसे देखकर लगता है कि ये मूवी भी ब्लॉकबस्टर होगी. महेश बाबू की महर्षि को सोशल मीडिया पर पब्लिक और सेलेब्स से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. डायरेक्टर ए आर मुरगुदास ने ट्वीट कर लिखा- "महेश बाबू (Mahesh Babu) को महर्षि की ग्रैंड सफलता के लिए बधाई. ये फिल्म आपकी मेहनत और सच्चे दिल की वजह से सुपरहिट होगी." वैसे फिल्म क्रिटिक्स ने भी महर्षि की सराहना की है.
फैंस महर्षि को ऑल टाइम फेवरेट मूवी बता रहे हैं. दर्शकों को फिल्म का कॉन्सेप्ट काफी पसंद आ रहा है.
Best wishes for the grand success of #Maharshi dear sir @urstrulyMahesh the film will be a SUPER HIT for your hard work and pure heart 👍👍😊😊
— A.R.Murugadoss (@ARMurugadoss) May 8, 2019
एक यूजर ने लिखा- फिल्म शानदार है. सेकंड हाफ दूसरे लेवल पर लेकर जाता है. डायरेक्टर का धन्यवाद जिन्होंने महेश बाबू को हर करेक्टर में बेहतरीन तरीके से दिखाया. फिल्म में महेश बाबू के काम की खूब तारीफ हो रही है.
#Maharshi based on current problems of farmers. Mahesh has done justice to his role. Except Some lenghty songs everything is perfect about the movie. Fighting scenes are superb. 3.5* must watch.
— Mannu B! (@TheLuvlyBone) May 9, 2019
What a movie...!!!👌 Goosebumps levels 🔥 and that hashtag #WeekendAgriculture is really crazy and something new and this time is huge...ekkada taggaledu sir @urstrulyMahesh bomma blockbuster #DHFMs will really go crazy during the film #BlockbusterMaharshi #Rishi #Maharshi
— Mr_Naresh (@nareshmudhira17) May 9, 2019
#MAHARSHI show time 2 vishwanath70mm kphb#SSMB25 #MaharshiDay pic.twitter.com/HVeEYPCfV0
— నీ అడుగుకి పదును పెట్టి పదరా 🎶🎶 (@4EverMaheshFan) May 9, 2019
#Maharshi is undoubtedly @urstrulyMahesh best film and one of the best #Telugu films in recent times! Only #Mahesh could pull off such roles in Telugu! pic.twitter.com/mdCZbOYMfL
— Varun (@varun_unlimited) May 9, 2019
एक यूजर ने फिल्म को मास्टरपीस बताया है. लिखा- पूरी फिल्म को महेश बाबू ने अपने कंधों पर उठाया है. किसान के रोल में महेश बाबू जमे हैं. ब्लॉकबस्टर मूवी. यूजर्स महर्षि को महेश बाबू के करियर की बेस्ट फिल्म बता रहे हैं.
#Maharshi Social Message Ekkuva.. maheshism takkuva.. decent one time watchable..
— AdithyanElangkathir (@adithdhanush) May 9, 2019
@urstrulyMahesh Sir first and foremost thanks a lot for this. Movie, couldn't be more proud than this. Scenes regarding the state and condition of farmers were the best. You're simply the best. #Maharshi and @allarinaresh sir & @hegdepooja @directorvamshi Thanks a lot 🙏. #SSMB25
— Anirudh Kasibhatla (@12_ak) May 9, 2019
I saw the #Maharshi Now::)
Mahesh Babu has gotten well with the three characters. He has done as a college student.@directorvamshi sir i saw your hardwork in this movie.. 🙏@ThisIsDSP
Am cheppali sir mee Music&BGM gurinchi.... 🙏🙏@urstrulyMahesh @ThisIsDSP @directorvamshi pic.twitter.com/d0ztEno2UY
— SmartMahesh (@SmarMahesh1) May 9, 2019
बता दें कि महर्षि में फैंस महेश बाबू को तीन अलग अलग अवतार में देखेंगे. महेश बाबू ने एक स्टूडेंट, बिजनेसमैन और किसान का रोल निभाया है. ट्रेड एक्सपर्ट्स के मुताबिक, महर्षि वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 65 करोड़ का बिजनेस कर सकती है. अगर ऐसा हुआ तो ये महेश बाबू की हाईएस्ट ओपनर फिल्म बन जाएगी. उनकी पिछली रिलीज भारत अने नेनू का वर्ल्डवाइड ओपनिंड डे कलेक्शन 55 करोड़ था.