scorecardresearch
 

बाहुबली को टक्कर दे सकती है ये फिल्म, पहले दिन ही कमाए 50 करोड़

साउथ की एक और फिल्म बॉक्स ऑफ‍िस पर धमाल कर रही है. ये देश में ही नहीं, बल्क‍ि अमेरिका में भी पसंद की जा रही है. आगे छुट्टियों को देखते हुए ये फिल्म बाहुबली और दंगल को टक्कर दे सकती है.

Advertisement
X
 ‘स्पाइडर’ पोस्टर
‘स्पाइडर’ पोस्टर

Advertisement

साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू की फिल्म ‘स्पाइडर’ बुधवार को रिलीज हुई है.‘मिड वीक’ रिलीज हुई इस फिल्म का ओपनिंग डे धमाकेदार रहा है. स्पाइडर ने पहले दिन ही वर्ल्डवाइड 50 करोड़ रुपए से अधिक का कलेक्शन किया है. यह साइंस फिक्शन है, जिसमें महेश बाबू एक्शन फिल्माते दिखे हैं.

48 घंटे में ही इस फिल्म ने कमाए 60 Cr, पहली बार ट्रिपल रोल में आया ये हीरो

स्पाइडर ने आंध्रप्रदेश के अलावा अमेरिका में भी काफी लोकप्रि‍यता पाई है. एनटीआर स्टारर फिल्म जय लव कुश के बाद अब साउथ इंडिया की ये फिल्म अमेरिकी बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. स्पाइडर में महेश बाबू का रोल दिलचस्प है. आर मुरुगादोस के निर्देशन में बनी ‘स्पाइडर’ने पहले दिन अमेरिका में 10 लाख डॉलर (6.5 करोड़ रुपए) की कमाई कर ली है. यह फिल्म 120 करोड़ की लागत से बनी है.फिल्म ने आगे भी ऐसी ही कमाई की तो ये बाहुबली और दंगल का रिकॉर्ड तोड़ सकती है.

Advertisement

रितिक के बाद ट्रिपल रोल में दिखेगा ये स्टार, रजनीकांत का सुपरफैन

बता दें कि ‘स्पाइडर’को भारत में 600 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. यह 300 थिएटर्स में चल रही है. इस फिल्म को तमिल, तेलुगु के साथ ही मलयालम, कन्नड और अरबी भाषा में भी रिलीज किया गया है. फिल्म मेंरकुल प्रीत सिंह और एस जे सूर्या भी नजर आए हैं.

Advertisement
Advertisement