सिंगापुर स्थित मैडम तुसाद संग्रहालय में अभिनेता महेश बाबू की एंट्री हो गई है. उनकी मोम की प्रतिमा का सोमवार को यहां 'एएमबी सिनेमाज' में अनावरण किया गया जिसे बाद में सिंगापुर स्थित संग्रहालय में भेजा जाएगा. सात स्क्रीन वाला सुपरप्लेक्स 'एएमबी सिनेमाज' महेश बाबू और प्रमुख फिल्म वितरक कंपनी 'एशियन ग्रुप' का संयुक्त उपक्रम है.
प्रभास के बाद महेश दूसरे तेलुगू अभिनेता हैं जिनकी मोम की प्रतिमा बनाई गई है. एक बयान के अनुसार, प्रतिमा को 'एएमबी सिनेमाज' में एक दिन के लिए प्रदर्शनी के लिए रखा जाएगा और इसके बाद मैडम तुसाड संग्रहालय में स्थापित करने के लिए सिंगापुर भेज दिया जाएगा. स्केचिंग्स और अन्य प्रतियोगिताओं के माध्यम से चुने गए चुनिंदा प्रशंसकों को महेश की मोम की प्रतिमा के साथ सेल्फी लेने का मौका मिलेगा.
Mahesh Babu unveils his wax figure made by Madame Tussauds #Singapore... The statue was brought to his AMB Cinemas in #Hyderabad just for a day... Will be flown back to Singapore. #MaheshBabuMTSG #MaheshBabu pic.twitter.com/k2fuOluFM4
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 25, 2019
फिल्मों की बात करें तो महेश अपनी आगामी तेलुगू फिल्म 'महर्षि' की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसके निर्देशक वम्सि पैदिपल्ली हैं. अपनी आखिरी रिलीज फिल्म 'भारत आने नेनू' में एक मुख्यमंत्री का किरदार निभा चुके महेश जल्द ही निर्देशक अनिल रविपुडी की फिल्म में काम शुरू करेंगे.
View this post on Instagram
🌺 @gauriandnainika 👗 @shaleenanathani 💄 @sandhyashekar 💇🏻♀️ @georgiougabriel
बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड हारने पर बोलीं दीपिका पादुकोण:
फिल्मफेयर अवॉर्ड 2019 में में बेस्ट फीमेल एक्ट्रेस का अवॉर्ड हारने पर दीपिका पादुकोण ने फैन्स से माफी मांगी है. बता दें कि इस साल बेस्ट फीमेल एक्ट्रेस का अवॉर्ड आलिया भट्ट को मिला था. आलिया को यह अवॉर्ड फिल्म राजी के लिए दिया गया. दीपिका पादुकोण पिछली बार फिल्म पद्मावत में नदर आई थीं. इसके बाद उनकी कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई है. दीपिका ने ओपन लेटर लिख कर अपने फैन्स से माफी मांगी.