scorecardresearch
 

महेश भट्ट धमकी मामला- आरोपी ने 8 और सेलिब्रिटी को धमकी भरे कॉल किए थे

फिल्ममेकर महेश भट्ट को किसी अज्ञात व्यक्ति से जान से मारने की धमकी मिली है. महेश भट्ट से 50 लाख रुपये भी मांगे गए हैं. और पैसे ना देने की सूरत में महेश भट्ट की पत्नी सोनी राजदान और बेटी आलिया भट्ट को जान से मारने की धमकी दी गई है.

Advertisement
X
महेश भट्ट
महेश भट्ट

Advertisement

फिल्म एक्ट्रेस आलिया भट्ट को जान से मारने की धमकी दी गई है. उत्तर प्रदेश से एक अज्ञात शख्स ने आलिया के पिता और फिल्म मेकर महेश भट्ट को फोन पर ये धमकी दी और 50 लाख रुपये मांगे. मुंबई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.  इसके साथ आरोपी संदीप ने 8 और सेलिब्रिटी को धमकी भरे काॅल भी किए थे.

मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस ने बताया है कि जुहू के पुलिस स्टेशन में जबरन वसूली का मामला दर्ज किया गया है. AEC इसकी जांच में जुटी है. धमकी भरे कॉल और पुलिस के सहयोग की जानकारी महेश भट्ट ने ट्विटर पर भी दी.


मुकेश भट्ट ने की आज तक से बात
आज तक से बातचीत में महेश के भाई मुकेश भट्ट ने बताया कि हमें कलाकार होने की कीमत चुकानी पड़ती है. महेेश भट्ट को जिस नंबर से फोन आया था, उसे जल्द ही ट्रेस कर लिया गया.

Advertisement

भट्ट को धमकी देने के आरोप में पुलिस ने संदीप साहू नाम के एक शख्स को अरेस्ट किया है. मुंबई पुलिस ने इस शख्स को यूपी की स्पेशल टास्क फोर्स की मदद से पकड़ा है. संदीप लखनऊ का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि संदीप साहू टीवी धारावाहिकों में काम की तलाश के सिलसिले में मुंबई आता-जाता रहता था. और जब उसे काम नहीं मिला तो उसे धमकी देकर पैसे ऐंठने का आइडिया आया. महेश भट्ट का नंबर उसे इंटरनेट पर मिला. इसके बाद उसने महेश भट्ट को धमकी भरे कॉल किए. सूत्रों के मुताबिक, इसका कोई सबूत नहीं है कि उसने भट्ट परिवार से मुलाकात की है या नहीं.

बुधवार को की थी FIR दर्ज
बुधवार की रात को पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और भट्ट परिवार का स्टेटमेंट भी रिकॉर्ड कर लिया है. यह केस मुंबई पुलिस की एंटी एक्सटोर्शन सेल (ANC) को ट्रांसफर कर दिया गया है.अपने ट्वीट में इसी बाबत महेश भट्ट ने समय पर रिपोर्ट दर्ज करने के लिए पुलिस का शुक्रिया भी अदा किया है.

क्या है मामला:
मुंबई पुलिस से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, एक व्यक्ति, जो खुद को किसी गैंग का लीडर कह रहा था, ने महेश भट्ट से 50 लाख रुपये की मांग की थी. शुरुआत में तो महेश भट्ट ने इसे मजाक समझा. लेकिन फिर उस शख्स ने महेश भट्ट को व्हाट्सऐप पर मैसेज कर कहा कि वो इस धमकी को हल्के में न लें.

Advertisement

उस शख्स ने महेश भट्ट को धमकी दी कि अगर उसे पैसे नहीं मिलेंगे तो वह महेश की बेटी आलिया और पत्नी सोनी पर कई राउंड गोलियां चलाएगा.

आरोपी ने महेश भट्ट को लखनऊ के किसी बैंक के ब्रान्च में पैसे जमा करने को कहा था. यह घटना 26 फरवरी की है. इंडिया टुडे को एक पुलिस अफसर ने बताया कि सेक्शन 387 के तहत केस दर्ज हुआ था.

Advertisement
Advertisement