सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड मामले में मुंबई पुलिस बॉलीवुड के बड़े सेलेब्स और डायरेक्टर्स से पूछताछ में लगी हुई है. सोमवार को सांताक्रूज के पुलिस स्टेशन में डायरेक्टर महेश भट्ट की स्टेटमेंट रिकॉर्ड किया गया. अपने स्टेटमेंट में महेश ने बताया कि उन्होंने सुशांत को सड़क 2 फिल्म का ऑफर नहीं दिया था.
महेश भट्ट ने कहा कि उन्होंने कभी भी सड़क 2 का लीड रोल सुशांत को ऑफर नहीं किया था. बल्कि सुशांत ने उन्हें कहा था कि अगर सड़क 2 में उनके लायक कोई रोल हो वो इस फिल्म में काम करना चाहेंगे. सड़क 2 को हमेशा संजय दत्त को लीड रोल में रखकर ही बनाया जाता था क्योंकि ये फिल्म सड़क का सीक्वल है.
सुशांत से महेश की 2 बार हुई मुलाकात
महेश भट्ट ने अपने स्टेटमेंट में ये भी बताया कि वो सुशांत सिंह राजपूत से सिर्फ दो बार मिले थे. पहली बार साल 2018 में, जब सुशांत उनसे मिलने आए थे और दूसरी बार इस साल फरवरी में जब वो बीमार थे तब महेश भट्ट उनके बांद्रा वाले घर पर उनसे मिलने गए थे. भट्ट ने कहा कि सुशांत उनसे मिले और उन दोनों ने महेश के यूट्यूब चैनल, उनकी लिखी किताब और दूसरी पढ़ाई की चीजों के बारे में बात की थी. उन्होंने ये भी कहा कि उनके और सुशांत के बीच कभी कोई प्रोफेशनल या काम से जुड़ी बातचीत नहीं हुई.
बता दें कि मंगलवार को धर्मा प्रोडक्शन के CEO अपूर्व मेहता को पूछताछ के लिए मुंबई पुलिस ने थाने बुलाया है.
सुशांत की विसरा रिपोर्ट आई सामने
सुशांत सिंह राजपूत की विसरा रिपोर्ट भी सामने आ गई है. इस रिपोर्ट के अनुसार, सुशांत के शरीर में किसी तरह का जहर नहीं था. जहां मुंबई पुलिस सुशांत सिंह राजपूत की मौत को सुसाइड बता रही हैं वही कंगना रनौत समेत कई फैंस इसे मर्डर मान रहे हैं. सुशांत की मौत के बाद से सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म को लेकर बहस छिड़ी हुई है. इसी के चलते विसरा रिपोर्ट की अहमियत काफी बढ़ गई थी.
मालूम हो कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने मुंबई के अपने अपार्टमेंट में फांसी लगा ली थी. पुलिस ने बताया था कि वे डिप्रेशन से जूझ रहे थे. हालांकि उन्होंने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया ये कोई नहीं जनता.