scorecardresearch
 

शीना हत्याकांड व अपनी स्क्रिप्ट के बीच समानता से हैरान: महेश भट्ट

फिल्ममेकर महेश भट्ट ने शीना बोरा हत्याकांड और इस कांड पर लिखी उनकी कहानी के बीच समानताओं को लेकर हैरानी जताई है. यह स्क्रिप्ट उन्होंने अपनी फिल्म 'रात गुजरने वाली है' के लिए लिखी है, जो मई में पूरी हुई थी.

Advertisement
X
महेश भट्ट (फाइल फोटो)
महेश भट्ट (फाइल फोटो)

फिल्ममेकर महेश भट्ट ने शीना बोरा हत्याकांड और इस कांड पर लिखी उनकी कहानी के बीच समानताओं को लेकर हैरानी जताई है. यह स्क्रिप्ट उन्होंने अपनी फिल्म 'रात गुजरने वाली है' के लिए लिखी है, जो मई में पूरी हुई थी.

Advertisement

भट्ट ने एक बयान में कहा, 'पीटर मुखर्जी जिस परेशानी भरे दौर से गुजर रहे हैं, उससे मुझे सहानुभूति है और यह उनकी परेशानी का फायदा उठाने का प्रयास नहीं है. लेकिन ताज्जुब वाली बात तो यह है कि यहां जीवन साहित्य का अनुसरण कर रहा है, जबकि आम तौर पर साहित्य जीवन का अनुसरण करता है.'

भट्ट ने फिल्म के लिए जो स्क्रिप्ट लिखी है, वह मई में ही पूरी हो चुकी है. फिल्म धवल जयंतीलाल गाडा बनाएंगे. यह फिल्म अपराध व जुनून की कहानी है, जो खून में डूबी है और एक मां व उसकी बेटी की कहानी है.

यह पूछे जाने पर कि इंद्राणी शीना की कहानी सुर्खियां बटोर रही है, ऐसे में क्या इसे पर्दे पर लाएंगे? भट्ट ने कहा, 'नहीं, मैं अपना काम कर चुका हूं. फिल्म दिसंबर में रिलीज होगी. मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि यह सच हो जाएगा.'

Advertisement

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement